वृहद मातृभूमि वृक्षारोपण का हुआ शुभारंभ 1111 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रोटरी गार्डन की नगर को मिली सौगात

0
437

वृहद मातृभूमि वृक्षारोपण का हुआ शुभारंभ 1111 वृक्ष लगाने का लक्ष्य

रोटरी गार्डन की नगर को मिली सौगात

मनीष वाघेला मेघनगर

प्रकृति हमारी मां है और हमें अपनी भारतीय संस्कृति से प्रेरणा मिलती है कि हमें अपने माता-पिता को जीवन में भगवान स्वरूप दिखाया है. वृक्षारोपण उसी श्रंखला में अपने मातृभूमि की सेवा है उक्त स्वागत भाषण रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने कहा व अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना मेघनगर के साथियों ने पुष्प से किया. समारोह का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ व संघचालक आकाश चौहान द्वारा उद्यान में प्रथम वृक्षारोपण किया गया श्री चौहान ने भारतीय परंपरा व वेदों में दिए प्रारूप को समझाया एवं वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाने व उनका महत्व बताया व रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की. समारोह के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, समाज सेवी उद्योगपति विनोद बाफना, जयंत सिंघल, आत्म स्वरूप सिन्हा, मेघनगर के प्रथम चार्टर्ड अकाउंटेंट बलवंत हाड़ा ने मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश वंदना श्रीमती चंदनबाला शर्मा ने मधुर आवाज से कि. समारोह में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संस्थापक भारत मिस्त्री, मांगीलाल नायक, डॉक्टर किशोर नायक, महेश प्रजापति ,राजेश भंडारी, कयूम खान, पंकज राका, निसार पठान, नारायण नायक, ऋषि राका आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, विमल जैन, सलीम सेरानी,अनूप भंडारी पंकज बडोला भूपेंद्र बरमंडलिया, दशरथसिंह कट्ठा, सुनील डाबी , फारुख शेरानी रहीम शेरानी, इमरान शेख, कवि निसार पठान आदि मौजूद थे. उद्योगपति व समाजसेवी विनोद बाफना, आत्म स्वरूप सिन्हा, जयन्त सिंघल आदि ने अपने उद्बोधन में समाज को वृक्षारोपण कार्य के महत्व के बारे में बताते हुए रोटरी उद्यान को तन, मन, धन से सहयोग की घोषणा की. समारोह के अगले चरण में सावन माह में हो रही भगवान शिव जी की पूजा अर्चना पर प्रश्न उत्तर में जिस महिलाओं ने सही उत्तर दीया उन्हें पुरस्कृत किया गया. अतिथि बलवंत हाड़ा ने अपने उद्बोधन में अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर कई कार्यक्रम जिससे समाज को लाभ हो सके व नई दिशा दिखाते हुए मेघनगर ग्राम को नया रोल मॉडल बनाने की रोटरी क्लब को आग्रह किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सोनी ने अपने उद्बोधन में रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए 1111 पौधे का वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्णता सहयोग की घोषणा की व जल्द से जल्द मेघनगर में स्व सहायता समूह से सिलाई व अन्य कार्य हेतु आश्रम स्थल पर प्रारंभ करने की घोषणा की. उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने बताया आज हमारा प्रथम चरण जिसमें 251 पौधे मई ट्री गार्ड लग चुके हैं व उद्यान का कार्य चालू हो चुका है. कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथि व श्रोताओं का आभार सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने माना व राष्ट्रगान रोटेरियन आरती भानपुरिया ने करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here