वैढ़न के बाद अब देवसर में शुरू हुआ खाद्य निरीक्षक का तांडव..फूड इंस्पेक्टर पर गाली देने एवं रिश्वत मांगने का लगा शनसनीखेज आरोप सरई थाने पहुंचा मामला।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
164

सिंगरौली(kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ खाद्य निरीक्षक किशन पाल के उपर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया जा रहा है,एक फरियादी ने खाद्य निरीक्षक के उपर गाली देने तथा रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है,फरियादी का आरोप है कि खाद्य निरीक्षक ने

सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान पैट्रोलियम गोड़बहरा मे लगभग 2:00 पहुंचकर पेट्रोल पंप के दस्तावेज चेक करने के पश्चात रिश्वत की की मांग की,वही मैनेजर पद पर कार्यरत कामता प्रसाद उपाध्याय द्वारा बताया गया कि उसने 20000 रुपए और गाड़ी में 30 लीटर डीजल की मांग की ,ये सब रिश्वत ना देने पर गाली गलौज करने लगे एवं जबरदस्ती अपनी गाड़ी में 30 लीटर डीजल डलवा लिए एवं ₹20000 रखे काउंटर में से अपने हाथ से निकाल लिए मैनेजर के रोकने पर डराने धमकाने लगे और बोले की हट जाओ सामने से नहीं तो गाड़ी चढ़ा दूंगा इसके बाद चले गए,इसके बाद पीड़ित ने सरई थाने में लिखित आवेदन पत्र दिया।

ज्ञात हो कि खाद्य निरीक्षक किशन पाल के इस तरह के आरोप पहली बार नही लगे हैं पिछले दिनों जिला मुख्यालय में पदस्थापना के दौरान भी इनके उपर तरह तरह के आरोप लगे थे मामला गंभीर होते देख जिला प्रशासन ने इन्हे हटा कर देवसर पदस्थ कर दिया था लेकिन देवसर में भी इनका तांडव शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here