थांदला – थांदला कोरोनो की महामारी के चलते कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में व्यपारियो डव की बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें जे .एस. बघेल अनुविभागीय अधिकारी एवं भार साधक अधिकारी महोदय द्वारा समस्त व्यापारी की बैठक का आयोजन कर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंडिया बंद होने से शासन के निर्देशों अनुसार किसानों की कृषि उपज मंडी के लाइसेंस जारी व्यापारी उनके घर खेत खलियान से सोदा पत्रक के माध्यम से विक्रय करने की सुविधा प्रदान की गई कृषि उपज विक्रय करने के इच्छुक किसान भाई अपनी कृषि उपज गेहूं ,चना सोयाबीन ,कपास ,मक्का आदि मंडी के लाइसेंस धारि व्यापारियों को सौदा करके विक्रय कर सकते हैं अपनी उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी से प्राप्त करें यदि व्यापारी उसी दिन भुगतान नहीं करता है तो उसकी शिकायत मंडी कार्यालय खवासा उप मंडी मेघनगर मंडी तथा काकनवानी में कर सकते हैं किसान भाई अपनी उपज केवल मंडी के लाइसेंस धारी व्यापारी से विक्रय करें बिना लाइसेंस व्यापारी को अपनी उपज विक्रय ना करें इस संबंध में संपूर्ण मंडी क्षेत्र थांदला मेघनगर के ग्रामीण इलाकों में एलान के माध्यम से ग्रामीणों को भी जानकारी दी जा रही है बैठक में मंडी समिति के सचिव श्रीमती लक्ष्मी भवर,ललित शर्मा, कृषि विभाग के sdo चौहान,मंडी निरीक्षक अश्विन वसावा ,प्रेम हिहोर,मैथु सिंह बारिया, सहित सभी व्यापारी उपस्थित थे