रीवा (kundeshwartimes) – पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गुढ़ प्रवीण कुमार उपाध्याय ने लोगों की सूचना मिलने पर सीधी तरफ से एक बस जिसका क्रमांक एमपी 17 पी 1148 है बहुत तेजी से और पूरी रोड पर इधर-उधर लहराते हुए चलाता आ रहा है कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तत्काल गुढ़ बाईपास में बस को रोका गया जांच करने पर ड्राइवर प्रमोद कुमार सिंह के मुंह से अल्कोहल जैसी गंध आ रही थी तत्काल उसका मेडिकल फार्म भरकर सीएससी गुढ़ में एमएलसी करवाया गया जिस पर डॉक्टर द्वारा नशे की हालत में होना बताया गया जिस पर थाना गुढ में एमबी एक्ट की धारा 185 की कार्रवाई कर बस को जप्त किया गया कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय सत्यदेव पांडे राकेश वर्मा अतुल पांडे अंकित दुबे मांधाता तिवारी की भूमिका रही।
शराब के नशे में बस चला रहा था चालक,बेकाबू हुई तो यात्रियों ने दी पुलिस को सूचना,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट
गुढ़ पुलिस द्वारा रोड में लहरा रही बस को रुकवा कर चालक का मेडिकल परीक्षण कर बस को जप्त कर लिया गया