सील बंद दुकानो की सील निकालकर द्वारा काला टेप लगाकर लटका देते हैं ताला बिक रही अवैध शराब
दमोह, हटा, गैसाबाद लाक डाउन मे शराब दुकानें बंद होने के कारण शराब माफिया नये नये तरीका अपना रहे है व संबधित अधिकारियों से साठगांठ करके रातो रात शराब दुकान से शराब निकाल कर शराब बैच रहे हैं व शराब निकालने के लिए नये तरीके अपना रहे है जानकारी के अनुसार हटा के गैसाबाद थाना के हिनौता कलां देशी शराब दुकान का मामला जहां पर शराब दुकान मे ताला दिखावे के लिए लटकाया गया है शराब दुकान शील होने पर शराब माफियाओ द्वारा ताला की शील तोडकर ताले मे काला टेप लगाकर दिखावे के लिए शील लगा रखी है जानकारो ने बताया कि शराब की दुकान के ताले मे लगी शील व टेप को रात को हटाकर शराब निकाली जा रही है व शराब बेची जा रही है जो संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है आबकारी विभाग की लापरवाही का नतीजा है व आवकारी विभाग द्वारा जांच न करने से यह सब हो रहा है इस संबंध में हटा ब्लॉक के आबकारी निरीक्षक अधिकारी एम एस दीवान से बात करनी चाही तो हमेशा की तरह इस बार भी फोन रिसिव नही किया