थांदला ब्लाक जनपद पंचायत में टी आर आई फाउंडेशन,राज्य आजीविका मिशन वसहयोगी संस्था समर्थन, चेतना व एड एट एक्शन के सहयोग से, मनरेगा शासकीय योजनाओ की जानकारी के लिए जागरूकता रथ का उदघाटन जनपद अध्यक्ष माननीय श्री गेंदालाल डामोर के हाथो फीता काट कर कीया गया तथा एस डी एम महोदय के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया गया समस्त कार्यक्रम के मार्गदर्शक रहे जनपद सी ओ श्री आर सी हलु व राज्य आजीविका मिशन से ब्लोक मैनेजर श्री रमेश मेवाडा व टी आर आई फाउंडेशन से संस्था मैनेजर श्री बिश्वदीप बंदोपाध्याय, व सहयोगी संस्था के ब्लाक कोर्डिनेटर मोजूद रहे | यह रथ पूरे ब्लाक के 46 पंचायत के 73 गाँवो में 5 दिन तक घूमेगा और मनरेगा के तहत आने वाली शासकीय योजनाओं की जानकारी को हर गाँव स्तर पर पहुँचाने का कार्य करेगा |
रथ में प्रचार के दौरान नये जॉब कार्ड बनाने की जानकारी, परिवार में जॉब कार्ड अलग करने की जानकारी पंचायत द्वारा मनरेगा के काम चलाने की जानकारी, के साथ ही यदि कोई पंचायत द्वारा काम नहीं चलाया जाता है तो उस परिस्थिति में कहाँ मांग करना आदि विभिन्न जानकारियों का प्रचार इस रथ के माध्यम से किया जाएगा, साथ ही प्रचार रथ में नन्दन फलोद्यान, और नाड़ेफ़ व वर्मी कम्पोस्ट के बारे में शासन द्वारा दी ज़ाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी,
साथ ही वर्तमान में आने वाले खरीफ सीज़न में किसान भाइयो को मिट्टी परिक्षण बीजोपचार व अंतरवर्ती फसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी .
साथ ही यह प्रचार रथ कोवड-19 के बारे में भी ग्रामीणजन को जागरूक करेगा.
कार्यक्रम के अंत में सीईओ जनपद ने कहा की जागरूकता रथ के गाँवो में जाने से गाँव के लोगो को जॉब कार्ड, मनरेगा के कार्य एवं अन्य जानकारिय मिलेगी जिससे उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा .
टी आर आई एफ समय समय पर इस प्रकार के कार्य कर ब्लाक स्तर पर समुदाय को शासकीय योजनाओं के लाभ दिलवाने का प्रयास करता है , उनका यह प्रयास भी अतिप्रसंशनीय है.