देवतालाब क्षेत्र की अग्रणी संस्था शिवा मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज किया जाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:00 बजे गणेश मैरिज गार्डन देवतालाब में मां सरस्वती के पूजन के साथ किया जाएगा।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जावेगी। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख महेंद्र सिंह अतरैला ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारे संस्था में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी इस दौरान बच्चों द्वारा सामाजिक संदर्भों में नाट्य मंचन भी किया जाएगा।कार्यक्रम में क्षेत्र के कई बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेंगे इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे संस्था के संचालक महेंद्र सिंह ने समस्त क्षेत्रीय नागरिकों एवं अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।
Home *ब्रेकिंग न्यूज* शिवा मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 28 फरवरी को,देवतालाब से...