देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)-मध्य प्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम के मुख्य अतिथि में शिव मंदिर प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक 26 जनवरी 2022 को दोपहर 2:00 बजे से स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में प्रारंभ हुई उक्त बैठक में शिव मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष एवं एसडीएम मऊगंज व सचिव नायब तहसीलदार देवतालाब को शिव मंदिर की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने एवं आम जनमानस व श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाए जाने की बात कही बैठक के दौरान शिव मंदिर स्थित सभी शिव प्रतिमाओं में जल हरि को शीघ्र बदले जाने शिव कुंड परिसर में विद्युत व्यवस्था व मंदिर के चैनल गेट बदले जाने सहित साफ सफाई की व्यवस्था को ठीक करने की बात कही गई साथ ही आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर की साज-सज्जा व आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं व्यवस्था को लेकर चर्चाएं हुई
यह रहे प्रमुख मुद्दे
1- शिव मंदिर परिसर में एवं शिव कुंड परिसर में विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाने एवं लाइट लगाकर शिव कुंड परिसर के चारों और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना
2- शिव मंदिर स्थित शिवलिंग में नई जलहरीयों का निर्माण करा कर शीघ्र बदला जाए
3- मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति प्रबंध समिति के माध्यम से किया जाना एवं साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी की नियुक्त किया जाना
4- महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर परिसर को फूलों द्वारा सजाया जाना एवं आने वाले श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने व अन्य होने वाली है सुविधाओं को सुधार करने की कार्यवाही करना
5- मंदिर के अंदर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित होने को रोकना एवं प्रधान पुजारी के अतिरिक्त अन्य पंडा पुजारियों को मंदिर परिसर के अंदर ही प्रतिबंधित करना
6- शिव मंदिर के गर्भगृह में अगरबत्ती व नारियल को प्रतिबंधित करना एवं मंदिर प्रबंध समिति की आय को बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना
बैठक में इनकी उपस्थिति
शिव मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम श्री एपी द्विवेदी एसडीएम मऊगंज श्री मान सिंह आर्मो नायब तहसीलदार देवतालाब श्री दिनेश भारती पुजारी शिव मंदिर देवतालाब एवं पदेन सदस्य शिव मंदिर प्रबंध समिति देवतालाब श्री सुरेंद्र कुमार कुसमाकर पदेन सदस्य शिव मंदिर प्रबंध समिति देवतालाब, शिव पूजन शुक्ला सदस्य शिव मंदिर प्रबंध समिति देवतालाब सुरेंद्र सिंह चंदेल सदस्य प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब शीतला प्रसाद सोनी सदस्य प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब नारायण दास गुप्ता सदस्य प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब ।
इसके अलावा राजेंद्र गुप्ता सरपंच ग्राम पंचायत देवतालाब मुंशी सिंह सचिव ग्राम पंचायत देवतालाब मनोज गौतम थाना प्रभारी लौर संजय सोनी मंडल अध्यक्ष देवतालाब अखिलेश सिंह विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत रीवा पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपेश बढ़ौलिया,कान्हा दीक्षित सहित अन्य संबंधित विभागीय प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।