संदीपन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब के छत का प्लास्टर गिरने से दो बच्चे हुए घायल,दोनों बच्चों को संजय गांधी चिकित्सालय रीवा में ले जाया गया स्थिति सामान्य

0
142

शिक्षा के गुणवत्ता पर उठे सवाल भावनाओं की स्थिति दयनीय प्रशासन मौन

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) मऊगंज जिले के देवतालाब तहसील में संचालित संदीपनी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम राइस हायर सेकेंडरी स्कूल भवन में उसे समय अफरातफरी माहौल देखने को मिला जब विद्यालय में दोपहर लगभग 1:00 बजे कक्षा 11 की कला संकाय का क्लास विद्यालय के पूर्वी बिल्डिंग में कक्ष क्रमांक 5 में संचालित था इस दौरान छत पर लगे सीलिंग फैन के पास से सिर्फ प्लास्टर का कुछ हिस्सा अध्ययन कर रहे बच्चों के टेबल पर आ गिरा साथ ही उसका कुछ अंश मालवा दो छात्रों के सिर पर भी गिरा जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। जिन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार करने के बाद संस्था के प्राचार्य द्वारा समुचित उपचार एवं बेहतर उपचार कराने के उद्देश्य से संजय गांधी चिकित्सालय रीवा ले जाया गया जहां पर उनका सीटी स्कैन इत्यादि कराया गया जिसमें स्थिति सामान्य बताई गई एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार शीघ्र ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

सबसे अहम सवाल

बहरहाल प्रश्न यह नहीं कि केवल दो छात्र ही घायल हुए प्रश्न यह उठता है कि जहां एक और प्रदेश सरकार ढोल पीट-पीट कर चिल्ला रही है कि हम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर रहे हैं (सीएम राइज) सांदीपनि विद्यालय, पीएम श्री विद्यालय जैसे कई नाम देकर के अभिभावकों को शासकीय विद्यालय में शिक्षा देने के लिए आकर्षित किया जा रहा है और उसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है बड़ी संख्या में लोग इन विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं परंतु दूसरी ओर सरकार द्वारा इन विद्यालयों की संचालित होने वाले भवनों की स्थिति के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है जिसे लेकर के स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर

संदीपनी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब में प्लास्टर गिरने की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी रीवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा जहां पर उन्होंने स्थिति का आकलन किया और घटना की जानकारी ली। साथी जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ,बीआरसी एवं संबंधित अधिकारियों को उक्त भवन के भौतिक सत्यापन के दिशा निर्देश जारी किए ताकि भवन का सुधार कराया जा सके।

विद्यालय दो पाली में संचालित करने का दिया निर्देश

मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने संदीपनी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण विद्यालय को दो पाली में संचालित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भवनों की स्थिति ठीक नहीं है उन कमरों में विद्यालय की कक्षाएं कदापि ना संचालित की जाए।

आज तक नहीं बन पाया संदीपन विद्यालय का भवन

मध्यप्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राइस विद्यालय संचालित किए जाने की घोषणा के साथ ही एक विशाल भवन बनाए जाने के निर्देश भी जारी किए गए थे जिसकी राशि भी विद्यालय संचालन के साथ जारी कर दी गई थी परंतु संविदा कर द्वारा विद्यालय भवन निर्माण में निरंतर हीला हवाली करने के कारण आज तक यहां का भवन लगभग 3 वर्षों में नहीं बनकर तैयार हो पाया है। और अभी संभावना है बताई जा रही है की भवन निर्मित होकर के उसमें विद्यालय संचालित होने में वर्षों का समय लग सकता है, ऐसी स्थिति में सांदीपनि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब के पास भवन की एक जटिल समस्या है जिसके चलते छात्रों के शैक्षणिक कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा इन विद्यालयों को दिए जाने वाले सुविधाओं की जो लिस्ट बनाई गई थी उनमें से अभी तक केवल विद्यालय संचालित किए गए हैं ना तो आवश्यकता अनुसार शिक्षक हैं और ना ही वहां की व्यवस्था की गई है ना हीं बच्चों को और कोई सुविधा मिल पा रही हैं। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि कुछ दिन बाद संदीपनी विद्यालयों का हाल भी पुराने ढर्रे पर आ जाएगा जिससे पुनः अभिभावक गण अशासकीय विद्यालयों के चक्कर काटने एवं मोटी फीस देने के लिए मजबूर होंगे सोचने वाली बातें है कि प्रशासन इस बड़ी घटना से क्या कोई सीख लेगा और आने वाले समय में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसे रोकने के लिए क्या कोई ठोस कदम उठाया जाएगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा बाहर हाल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय को दो पाली में संचालित किए जाने की नीति भी कितनी कारगर साबित होती है यह देखने वाली बात होगी।

प्राचार्य ने बताया

संदीपनी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब के प्रभारी प्राचार्य अशोक मिश्रा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि यह बात सत्य है की छत से प्लास्टर का कुछ हिस्सा गिरा है जिससे दो छात्राओं को हल्की छोटे आई थी जिनका नाम रीनू मिश्रा पिता राम सुशील मिश्रा ग्राम पन्नी एवं प्रियांशी द्विवेदी पिता शांति शरण द्विवेदी ग्राम हटवा सोरैहान है, दोनों कक्षा 11 की कला संकाय की छात्राएं हैं जिनके सिर पर हल्की चोटें आई हैं जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में तात्कालिक रूप से अभिभावकों की उपस्थिति में प्रारंभ कराया गया है। और दोनों स्वस्थ हैं कोई बड़ी घटना नहीं हुई है न ही किसी छात्र-छात्रा को गंभीर चोटें आई है। भवन की स्थिति जर्जर है जिसका भौतिक सत्यापन करने के लिए मेरे द्वारा स्वयं ही लगभग 10 दिन पहले बीआरसी महोदय के माध्यम से इंजीनियर को बुलाकर भौतिक सत्यापन कराए जाने की बात की गई थी और मेरी अनुपस्थिति में इंजीनियर विद्यालय पर पहुंचे भी थे जिन्होंने भौतिक सत्यापन किया या नहीं किया इस विषय की जानकारी मुझे आज तक नहीं दी गई। यदि समय के रहते उक्त जानकारी मुझे मिल जाती तो निश्चित रूप से मेरे प्रयास से उसे रिपेयर कर लिया जाता उसकी मरम्मत करा ली जाती तो इस तरह की घटना नहीं होती। प्राचार्य श्री मिश्र ने बताया की देवतालाब स्थित सांदीपनि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या सर्वाधिक होने के कारण भवन का अभाव पूर्व से ही है जिसके लिए उनके द्वारा लगातार टीन सेट व अतिरिक्त कक्ष की मांग की जाती रही है परंतु इस पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई यदि वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू से संचालित कराई जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here