*सकल जैन श्वेताम्बर समाज झाबुआ द्वारा अनूप मंडल के विरोध में दिया ज्ञापन*
मनीष वाघेला
झाबुआ । अनूप मंडल के सदस्यों द्वारा जैन धर्म के विरुद्ध चलाये जा रहे दुष्प्रचार व अनूप मंडल की असमाजिक गतिविधियों की सी.बी.आई. द्वारा जांच की मांग ।
राजस्थान के जालोर एवं सिरोही जिले में पिछले कई वर्षों से अनूप मंडल नाम की एक संस्था द्वारा जैन धर्म एवं सनातन धर्म के प्रति दुष्प्रचार कर उस क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीण लोगो को भड़काकर जैन धर्म एवं सनातन धर्म के प्रति बिना किसी आधार के मनगढ़त आरोप लगा कर जैन साधु एवं जैन सम्प्रदाय के विरुद्ध जहर घोलने का काम किया जा रहा है । जिसमे मुख्य रूप से वर्तमान में चल रही महामारी कोरोना संक्रमण के साथ प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ एवम आतंकवादी गतिविधिया जैन लोग संचालित करते है जो समझ से परे है जबकी जैन सम्प्रदाय शांत ,शांतिप्रिय एवम जियो एवम जीने दो में एवम अहिंसा परमो धर्म मे आस्था रखने वाला अहिंसक सम्प्रदाय है ।जैन सम्प्रदाय पर इस तरह के अनरगल आरोप लगाना पूरी तरह से बेबुनियाद एवं आधारहीन है ।इस मंडल के द्वारा पूर्व में भी राजस्थान के कई क्षेत्रों में जैन साधु साध्वियों पर हिंसक हमले लगातार किये जा रहे है तथा गांवो में हिंसा भड़काने तथा साम्प्रदायिक सद्भाव को भी समाप्त करने के लगातार प्रयास किये जा रहे है ।जिसके कारण वहां के जैन धर्म के निवासी बहुत भयभीत है और जिनके जान माल को इस अनूप मंडल के कार्यकर्ताओं से बहुत गंभीर ख़तरा उत्पन्न हो गया है देश मे एवं राजस्थान में साम्प्रदायिक सदभाव कायम रहे तथा अनूप मंडल के द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार एवम हिंसा को तत्काल रोकने के लिए इनके द्वारा संचालित अवांछित गतिविधियों की सी बी आई द्वारा तत्काल जांच करा कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु अखिल भारतीय मालवा महासंघ के प्रदेश प्रभारी यशवंत भंडारी के नेतृत्व में मनोहर जी छाजेड़ ,नरेंद्र जी संघवी पार्षद, नवकार संयोजक एवम मालवा महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर ,सुनील जी संघवी ,राजेंद्र जी भंडारी ,पंकज जी जैन ,अनिल जी रुनवाल ,विवेक वागरेचा ,निखिल भंडारी ,रिंकू रुनवाल ,विजय रुनवाल ,मनोज जी मेहता द्वारा ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर विशा जी माधवानी को ,ज्ञापन का वाचन मालवा महासभा के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने किया एवम आभार प्रदर्शन अखिल भारतीय जैन संघटना जिलाध्यक्ष सुनील जी संघवी ने माना ।