समय परिवर्तन से जनता व व्यापारियों में हर्ष

0
521

समय परिवर्तन से जनता व व्यापारियों में हर्ष

 

थांदला (मनीष वाघेला)

कोरोना महामारी दौरान किये गए लॉक डाउन में स्तानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन में सब्जी, फल-फ्रूट विक्रेता व किराना सामग्री की होम डिलीवरी के लिए प्रातः 6 से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था । इस निर्धारित समय मे आमजन व व्यापारियों के सामने परेशानी उतपन्न हो गई थी । परेशानी का मुख्य कारण यह था कि किराना होम डिलीवरी के लिए किराना व्यापारी के कर्मचारी प्रातः काल मे किराना दुकानों पर नही आ पाने के कारण आम व्यक्तियों को जरूरत का सामान निर्धारित समय मे सप्लाय नही हो पाता था, अगर समय बाद व्यवसाय चालू रहता तो व्यापारियों पर जहां पुलिसिया व प्रशासन की कार्यवाही का डंडा चलता वही नागरिकों को भी इसका शिकार होना पड़ता था ।

*प्रभारी मंत्री को बताई समस्या*

आमजन तथा व्यापारियों की इस समस्या पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने 6 मई को जिले के प्रभारी मंत्री के उनके निवास पर पहुचने पर उन्हें अवगत कराते हुए समय मे परिवर्तन करते हुए प्रातः 6 से 8 बजे के बजाय 8 से 12 बजे तक का समय निर्धारित करने की मांग रखी । प्रभारी मंत्री ने तत्समय स्तानीय एसडीएम ज्योति परस्ते को समय परिवर्तन करने के निर्देश दिए । प्रभारी मंत्री के आदेश अनुसार अब 8 से 12 बजे तक के व्यवसाय चालू रखने से आमजन व व्यापारियों विशेषकर सब्जी, फल-फ्रूट के छोटे व्यवसायियों ने भी राहत महसूस की है । भाजपा उपाध्यक्ष श्री सोनी की इस पहल पर आमजन व व्यापारियों ने हर्ष प्रकट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।                                                           *छोटे व्यवसायियों की पीड़ा*                               नगर के बड़े किराना व्यापारी को होम डिलीवरी की 8 से 12 बजे की छूट में वे थोक में अपना व्यापार कर रहे है परन्तु इस लॉक डाउन के दौर में किराना के छोटे व्यापारियों व छोटे गरीब व्यक्ति पीड़ित दिखाई दे रहे है । अधिकांश गरीब वर्ग निवास करता है जो 5-10-20-50 का प्रतिदिन का आवश्यकता अनुसार सामान खरीदकर अपने परिवार का गुजारा करता है परन्तु बड़े व्यापारी ऐसे छोटे लोगो को सामान विक्रय नही कर सकते है वही छोटे खेरची दुकानदार भी अपना व्यवसाय बन्द कर पीड़ित होकर घर बैठे है । छोटे व्यापारी व छोटे गरीब व्यक्ति दोनो इस समस्या से पीड़ित है ।

*इस वर्ग को भी 8 से 12 में मीले छूट*

जब 8 से 12 बजे तक बड़े किराना व्यापारी दुकान की आधी शटर खोलकर थोक व होम डिलीवरी कर सकते है इस दौरान सब्जी, फल-फ्रूट, दूध, दवाई की दुकानों पर भी आमजन जाकर खरीदी करता है तो 8 से 12 के इस समय मे छोटे खेरची किराना व्यापारियों को भी आधी शटर खोलकर कोरोना गाइड लाइन अनुसार खेरची व्यापार करने की अनुमति पर प्रशासन को विचार करना चाहिए जिससे छोटे व्यापारी व गरीब तबके के व्यक्ति अपनी सामर्थ्य अनुसार खेरची खरीदी-बिक्री कर सके । जनप्रतिनिधियों को इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here