आज हमारे समाज ओर देश को ऐसे पर्यावरण प्रेमी युवाओं की बहुत आवश्यकता है, जो समाज को सही दिशा बतायें।जिसका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी को भी मिलता रहे।
ऐसे हैं ,हमारे
प्रेदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी तवरेज गाँधी विगत 10 वर्ष से वृक्ष रोपण का कामकर रहे हैं।
अपने चुनिंदा साथियों की मदद से सुरु किया गया, इनका ये काम आज” नर्मदा अभियान”के नाम से जाना जाता है।ये अब तक 10,000 से अधिक पौधों का रोपड़ कर चुके हैं,।अपनी छोटी सी नर्सरी में पौधों का संरक्षण करते हैं।जिसमें लोगों को निःशुल्क पौधे देते हैं, 2000 से अधिक पोधे निःशुल्क बाट चुके हैं।जिसका ये रिकॉर्ड रखते हैं, कोन सा पौधा कब कहा लगाया ये जानकारी रखते हैं, सर्दी, गर्मी, या वर्षा ऋतु कोई भी मौसम हो ये गर्मी में भी वृक्ष रोपित करते हैं।
शुरू में बहुत लोगों ने इनका उपहास भी किया, लेकिन इन्होंने गर्मी के मौसम में भी पौधों को जीवित बनाये रखकर चुनौती देने वालो को अपना काम कर दिखाया।इनका ये काम कब इनका जुनून बन गया।यह आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।अगर किसी काम को लगन और ईमानदारी से किया जाये तो सफलता जरूर मिलती हैं।इसी जुनून में नर्मदा किनारे वृक्ष रोपण करने लगे।किनारों पर फैली गंदगी देखकर, माँ नर्मदा की सफाई करने की ठानी ओर फिर एक टीम बनाकर, माँ नर्मदा के घाटों पर अलग-अलग नगरो में जाकर सफाई अभियान चलाया।जिसे “नर्मदा अभियान” का नाम दिया।इस अभियान के तहत माँ नर्मदा की सफाई के साथ किनारों पर वृक्ष रोपण करने का इनका यह क्रम आज भी जारी है।
” तवरेज गाँधी”
बुदनी,जिला सीहोर
( म,प्र)