सिंगरौली/देवसर(kundeshwar times) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी गुप्ता सदस्य, विद्या भारती मध्य क्षेत्र रहे ! अन्य अतिथियों में श्री राम सुमिरन गुप्ता जिलाध्यक्ष, भाजपा जिला – सिंगरौली, श्री वीरेंद्र धारवे एस.डी.ओ.पी. देवसर, बैकुण्ठ शाह विभाग समन्वयक, श्री आशुतोष द्विवेदी सह जिला सचिव, सीधी एवं उर्जांचल विभाग के प्राचार्य प्रधानाचार्य अन्य गणमान्य अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति रही ।
अतिथियों द्वारा बीणापाणि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति दी गई।
अतिथि परिचय एवं स्वागत प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी ने कराया। विद्यालयीन भैया बहनों द्वारा रंगारंग रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। साथ ही सरस्वती वंदना, समूह नृत्य,प्रहसन, नाटक,कब्बाली, शिव तांडव नृत्य , अशिक्षा अभिशाप, कोरोना वायरस, वीरांगना लक्ष्मीबाई नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। विद्यालय प्रतिवेदन विद्यालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के अधोसंरचना विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, तथा भाजपा अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने बच्चों को मिठाई खाने हेतु 3100/- रु का नकद पुरस्कार दिया।
भैया बहनों की प्रस्तुति पर अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भी पुरस्कृत किया गया।
प्रवंध समिति के व्यवस्थापक संगम लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता,डा.शिवार्चन शुक्ला,सविता मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष धुुर्वेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, सुरेश कान्त द्विवेदी, अग्रनाथ चतुर्वेदी, दिनेश प्रसाद मिश्रा प्रधानाचार्य, पत्रकारबन्धु आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत ही रोचक और मनमोहक सांस्कृतिक-शारीरिक प्रदर्शन किया ।
अंत में विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार आभार व्यक्त करते हुए शान्ति पाठ मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अंत में प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी ने कहा कि आदरणीय अभिभावक बंधु /भगिनी, पूर्व छात्र/छात्राओं, वरिष्ठ मार्गदर्शन बंधुओके स्नेहिल सहयोग और उपस्थिति से सरस्वती शिशु मंदिर देवसर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ आप सभी का हृदय से धन्यवाद, सादर आभार।
आचार्य बंधु/भगिनी ,प्यारे भैया/बहिन और सेवा वर्गीय बंधु/भगिनी का सराहनीय योगदान आयोजन को निर्विघ्न सम्पन्न सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण रहा।