सरौंधा पंचायत में हुए पीएम आवास घोटाले की टीम गठित कर होगी जांच,स्थल पर नही बने हैं कई आवास,निकल गई राशि,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
540

मामला सामने आने के बाद प्रभारी सीईओ अनुराग मोदी हुए सख्त

देवसर(kundeshwartimes)- जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत सरौंधा में हुए पीएम आवास घोटाले की जनपद देवसर से टीम गठित कर गहन पड़ताल की जाएगी,मामला संज्ञान में आने के बाद अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी सीईओ देवसर अनुराग मोदी ने सख्त लहजे में कहा है कि इस पूरे मामले की एक टीम गठित कर जांच कराई जाएगी,दरअसल इस मामले की पिछले दिनों सरौंधा ग्राम वासियों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है,साथ ही समाचार पत्र में यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारी गंभीर हो गए हैं,माना जा रहा है कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो खंधौली पंचायत की तरह सरौंधा पंचायत में भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है, फिलहाल मामले के संबंध में बताया जाता है कि
सरौंधा पंचायत में पीएम आवास ना बनाकर फर्जी फोटो अपलोड कर राशि आहरित कर ली गई है,अभी ग्रामीणों के अनुसार कुल 4 हितग्राहियों के नाम से पीएम आवास निर्माण की सरकार से मिलने वाली संपूर्ण किस्त आहरित की गई है और स्थल पर आवास नही बना है,लेकिन सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान इसी तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं

इन हितग्राहियों के नाम से हुआ है खेल

ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर को दिए गए शिकायत पर के अनुसार अभी तक कुल चार हितग्राहियों के नाम से खेल किया गया है,हालाकी एक हितग्राही ने राशि वापस कर दी थी,जबकि ग्राम मड़वा में मालती सिंह तथा अनिल पिता महेंद्र तिवारी एवं खुशबू शुक्ला के नाम से पीएम आवास की सभी किस्त हजम कर ली गई है लेकिन इनका पीएम आवास स्थल पर नही बना है इनके अलावा बताया गया कि जांच में इसी तरह के और भी कई मामले सामने आ सकते हैं

जीआरएस सहित कईयों पर गिर सकती है गाज

सरौंधा पंचायत में पीएम आवास घोटाले को अंजाम देने में सामिल रोजगार सहायक अमित मिश्रा सहित इस पूरे खेल में शामिल कईयों पर गाज गिर सकती है,दरअसल पीएम आवास की किस्त हितग्राही द्वारा बनाए गए आवास का फोटो अपलोड करने के बाद ही जारी होती है,और जीआरएस को ही यह प्रक्रिया पूरी करनी होती है ऐसे में इस पूरे खेल को अंजाम देने का आरोप जीआरएस अमित मिश्रा के उपर लगाया जा रहा है,माना जा रहा है कि जीआरएस ने फर्जी फोटो अपलोड कर आवास की किस्त जारी करवाया है इसके अलावा जनपद के भी कुछ जिम्मेदार कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं

अन्य कई निर्माण कार्यों की भी हुई है शिकायत

ग्रामीणों ने पीएम आवास के अलावा भी अन्य कई निर्माण कार्यों में हुए घोटाले को लेकर शिकायत की है,आरोप लगाए जा रहे हैं कि पंचायत में पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न निर्माण कार्यों में जमकर घोटाला किया गया है,सभी कार्यों का शिकायत पत्र में उल्लेख करते हुए जांच करने की मांग की गई है

इनका कहना है

इस पूरे मामले की एक टीम गठित कर जांच कराई जाएगी तथा जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी

अनुराग मोदी
अतिरिक्त सीईओ
जिला पंचायत सिंगरौली

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here