सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स से जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
580

60 वर्ष से अधिक के 155 विप्र वरिष्ठ नागरिकों का शाल श्रीफल से हुआ सम्मान

डॉ. भरत पाठक एवं डॉ. नंदिता पाठक रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

अजयगढ़:-अजयगढ रामलीला मैदान के सामुदायिक भवन में सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा अपने आराध्य भगवान श्री परशुराम महराज जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम आज सुबह 8 बजे से भ प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी का विधि विधान से पूजन किया गया।इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तदोपरांत नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के 60 वर्ष से अधिक उम्र के 155 वरिष्ठ विप्र जनों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।इसके बाद भगवान परशुराम जी की महाआरती का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकूट से आये डॉ. भरत पाठक राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व डॉ. नंदिता पाठक स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर द्वारा की गई। इंजीनियर पंडित अजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सर्व ब्राम्हण समाज के द्वारा किया गया है।कार्यक्रम के दौरान पं. संजय सुल्लेरे,पं.दादूराम मिश्रा, .भरत मिलन पांडे,पं.सनत मिश्रा,पं.जन्मेजय अरजरिया,पं.अवध तिवारी,पं.राकेश गर्ग,पं.रोहित चतुवेर्दी,पं.जयराम पाठक,पं.सुशील मिश्रा,पं.रूबल पांडे,पं.राजेन्द्र तिवारी,पं. भोलू मिश्रा,पं.अंकित मिश्रा,पं.धनजंय मिश्रा पंडित रज्जू अवस्थी आदि रहे।महिला सक्तियो में रूप नगायच जी व पूजा मिश्रा जी सम्मलित रही।भगवान परशुराम का पूजन आचार्य कृपाचार्य मिश्रा,आचार्य अवस्थी जी व आचार्य दीपक तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here