सांसद गुमानसिंह डामोर ने रामा तहसील में 7 करोड़ 13 लाख की नल जल योजना का किया भूमिपूजन

।।। मनीष वाघेला।। रामा तहसील की ग्राम पंचायत पाडलघाटी, खेड़ा, साड़ व गुलाबपुरा में नल जल प्रदाय योजना का हुआ भूमिपूजन।।।।।। कालीदेवी।।।। सांसद गुमान सिंह डामोर ने रविवार को रामा तहसील के ग्राम पंचायत पाडलघाटी, खेड़ा, साड़ व गुलाबपुरा में 7 करोड़ 13 लाख की लागत से नल जल प्रदाय योजना का भूमिपुजन किया इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतिम तबके के लोगों तक सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत नल जल योजना का आज हम भूमि पूजन कर रहे हैं हमारी सरकार की धारणा है कि सुदूर अंचल में रहने वाले गरीबों को भी के घरों में भी शहरों की तरह नल से पानी पहुंचे ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े इसलिए आपके ग्राम में यह नल जल योजना का भूमि पूजन आज किया जा रहा है सांसद डामोर ने कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें उन्हें शिक्षित करें बच्चों को पढ़ाएंगे तो हमारा समाज आगे बढ़ेगा जनपद अध्यक्ष राधुसिंह भूरिया ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीणों के लिए विकास के नए-नए दरवाजे खोल रही है अब शहरों की तरह ही गांव में भी लोगों के घरों में नल से पानी पहुंचेगा जिससे पेयजल के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा सांसद प्रतिनिधि दिनेश अमलियार ने शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीब तबकों के लिए विकास के द्वार खोले हैं आप शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना विकास करें स्वागत भाषण कार्यपालन यंत्री श्री भिड़े ने दिया व योजना के बारे में बताया इस अवसर पर जप सीईओ एम एल टांक, ठेकेदार कपिल शाह, मंडल अध्यक्ष किशन भूरिया, सरपंच दूधी खेड़ा तोलिया वसुनिया, सरपंच पाडलघाटी राकेश गुंडिया सरपंच साड़ पुनिया परमार सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।।।।।।


















