सासन चौकी द्वारा हाथ भट्टी की अवैध महुआ शराब परिवहन करते दो युवक पकड़ाए।। कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
154

सिंगरौली(kundeshwartimes)/मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली , पुन्नू सिंह परस्ते सीएसपी के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी, मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति छतीशगढ़ से एक स्कूटि में दो जेरीकैन में अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम सेमरिया आ रहे हैं जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा जा सकता हैं। मुताबिक़ सूचना के घेराबंधी करके पकड़ा गया और नाम पता पूछने पर (1) गोपाल जायसवाल पिता रामबैराग जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी सेमरिया चौकी शासन थाना बैठन जिला सिंगरौली(मध्यप्रदेश)
(02) पियम कुमार जायसवाल पिता रामलाल जायसवाल उम्र 18वर्ष 2 माह नवा टोला थाना बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ. ग.)
का होना बताया । मौक़े पर गोपाल जयसवाल से जैरीकैन में 40 लीटर देशी हाथ भट्टी की महुआ शराब क़ीमती 8000 रुपया एवं प्रयोग पियम कुमार जयसवाल के पास से जैरीकैन में 20लीटर देशी हाथ भट्टी की महुआ शराब क़ीमतें 4000 रुपया पाया गया । दोनों के पास से कुल 60 लीटर महुँआ शराब एवं शराब तस्करी में प्रयोग होण्डा ऐक्टिवा स्कूटी जप्त पुलिस क़ब्ज़े किया गया ।
आरोपियों का नाम गोपाल जायसवाल पिता रामबैराग जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी सेमरिया चौकी शासन थाना बैठन जिला सिंगरौली(मध्यप्रदेश)
(02) पियम कुमार जायसवाल पिता रामलाल जायसवाल उम्र 18वर्ष 2 माह नवा टोला थाना बिहारपुर जिला सूरजपुर(छ. ग.) इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उनि.संदीप नामदेव.सउनि संतोष साकेत ,प्र.आर. 285 फूल सिंह ,आर. 558 राजकुमार शाक्य, आर.562 मुकेश कुमार पटेल, आर. 557 राहुल सिंह की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here