अजयगढ़(kundeshwartimes)- सिंहपुर निवासी गोल्डी गुप्ता पिता श्री राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता माता श्रीमती गीता गुप्ता जो मूलतःय सिंहपुर के निवासी है वर्तमान में अजयगढ़ मे निवासरत की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर अजयगढ़ से हुई उसके बाद उत्कृष्ट माध्यमिक विधायक अजयगढ़ से 12वी तक कि पढ़ाई पूरी की ततपश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरिमल से BA पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई पूरी की उसके बाद JNU से MA ( पॉलिटिकल साइंस) की पढ़ाई पूरी की उसके बाद MPhil DU से और वर्तमान में PHD दिल्ली विश्वविद्यालय से चल रही थी उसी दौरान इतनी बड़ी सफलता हाँथ लगी सफलता के बाद बधाई का तांता लग गया जिसमें उनके शिक्षक जिनको गोल्डी अपना आदर्श मानते है अध्यापक विनोद मिश्रा जी ने घर जाकर उनके माता पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी और साथ में गोल्डी गुप्ता के बचपन के मित्र और सहपाठी भाजयुमो के नेता रूबल पांडेय जी और राहुल मिश्रा जी ने बधाई और सुभकामनाये दी और साथ में सभी सहपाठी प्रभाकर द्विवेदी,आकांशा त्रिपाठी, विवेचना खरे,मोहिता कश्यप,पवन अहिरवार, उमेश अवस्थी,अंकित तिवारी,सुभम शुक्ला,नितिन पांडेय,भूनेंद्र तिवारी,आशुतोष तिवारी और सैकड़ो की तादाद में बधाई प्राप्त हो रही है।