सेमरिया (कुंडेश्वर टाइम्स) पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री गौरव राजपूत व उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा हेमंत सिंह चौहान के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री संदीप मिश्रा व एसडीओपी सिरमौर श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेमरिया निरीक्षक विकास कपीस व हमराह स्टाफ ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 27.10.2025 उनि लंकेश वर्मा को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ आर. 824 सुजीत शर्मा, आर. 229 शिवम सिंह व गवाहानों की मदद से ग्राम सेमरी तिराहा ओबरा रोड के पास एक पल्सर मोटर सायकल में सवार व्यक्ति को रोका गया जिसमे से 01 व्यक्ति मोटर सायकल से पीछे कूदकर भाग गया मोटरसायकल चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूँछा गया तो अपना नाम अस्लम खान पिता हबीब खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया व बताया गया कि मुझे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई है कि आप अपनी मोटरसायकल से काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये ले जा रहे हैं जिसमें कार्यवाही करने हेतु आपके सहयोग एवं आपकी सहमति की आवश्यकता है तथा कार्यवाही करने हेतु आपकी मोटरसायकल में टांगे हुये झोले की तलाशी ली गई झोले में प्राप्त कुल 06 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 1.20,000 रुपये एवं काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसायकल कीमती करीबन 80,000 रूपये को समक्ष गवाहान के जप्त किया गया आरोपी अस्लम खान पित्ता हबीब खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा को गिरफमार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जो न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल रीवा में निरूध्द है। थाना सेमरिया मे अपराध क्रमांक 709/25 धारा 8.20बी एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः-
अस्लम खान पिता हबीब खान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा
जप्त 01. 06 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 1,20,000 रुपये
02. काले रंग की बिना नंबर की
पल्सर मोटरसायकल कीमती करीबन 80,000 रूपये
कार्यवाही में सहयोगः- निरीक्षक विकास कपीस, उनि लंकेश वर्मा, आर. 824 सुजीत शर्मा, आर. 229 शिवम सिंह।

















