सेवा ही संगठन अभियान-2 में सेवा भाव से काम कर रहे कार्यकर्ता:-प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहभाजपा कार्यकर्ता आमजन को वेक्सीन लगाने के लिए जागरूक करे:-सांसद डामोरटोली बना कर घर घर जाकर आमजन को जागरूक करे:-प्रदेश मंत्री सोनी
मनीष वाघेला
कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्तियों,उनके परिवारों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान-2 चला रही है।इस अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदों को भोजन,दवाएं आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं,तो मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं,वैश्विक महामारी के लिए लोगों की सहायता के लिए पार्टी के कार्यकर्ता,पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि आगे आए है तथा सेवा भाव के साथ पीड़ितों की मदद कर रहे है,उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह ने झाबुआ जिले की वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कही,प्रदेश अध्यक्ष कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश का पिछड़ा मोर्चा ने जो सेवा के माध्यम से पीड़ित परिवार की मदद कर रहे है उसकी प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ा मोर्चे द्वारा की जा रही है,हम सभी कार्यकर्ताओं को इस वैश्विक महामारी में सेतु का काम करना होगा,गिलहरी बन कर आमजन,पीड़ित परिवार की मदद करना पड़ेगी तभी नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर पाएंगे,झाबुआ जिले में पिछड़ा मोर्चा द्वारा जो कार्य सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से किये जा रहे है इसके लिए पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता और पूरी टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है,वही वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि कोरोना बीमारी में पिछड़ा मोर्चा जी जान से काम कर रहा है,सेवा में कोई कसर नही छोड़ते हुए रात दिन पीड़ित परिवार,आमजन और जो संदिग्ध मरीज है उनकी सेवा में लगे है,सासंद गुमानसिंह डामोर ने हर संभव मदद का भी बोला है,वही सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं को वेक्सीन के प्रति भी आमजन को जागरूक करने का बोला है क्योंकि वेक्सीन ही कोरोना का इलाज है,बचाव,वही वर्चुअल बैठक को भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने कहा कि इस महामारी मे भाजपा कार्यकर्ता टोली के माध्यम से आमजन के पास जाकर सुरक्षा के लिए लोगों को मास्क,सेनेटाइजर आदि के महत्व बताते हुए उनका उपयोग करने बोला और बिना कारण के घर से बाहर नही निकलने का भी बोला,प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने आगे ये भी कहाँ है कि केंद्र सरकार द्वारा तीन महीने का राशन एक साथ देंने का बोला है तो उसका भी टोली के माध्यम से घर घर जाकर राशन लाने का बोले,बूथ स्तर पर टोली बनाकर घर जाकर परिवार को जागरूक करे तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे,प्रदेश मंत्री ने ये भी बोला है कि अपने नगर,शहरी क्षेत्रों में ऐसे कई परिवार है जो कोरोना में अपने परिजन को खो चुके है और वो अब अकेले रह रहै है हमे उनकी भी जानकारी निकाल कर उनकी सेवा और ध्यान रखना चाहिए,वर्चुअल बैठक का संचालन करते हुए पिछड़ा मोर्चे के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता ने बताया है कि प्रदेश और जिला संगठन के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन अभियान के तहत टोली के साथ कार्य किया जा रहा है,पीड़ित परिवार से संपर्क करके हर संभव मदद की जा रही है,वर्चुअल बैठक का आभार संतोष परमार ने माना,बैठक में पिछड़ा मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।