कटरा (रीवा) -रात में सड़क दुर्घटना में लकड़बग्घा की मौत सुबह 9:00 बजे तक नहीं पहुंचे कोई जिम्मेदार कटरा ग्राम पंचायत घुमा अंतर्गत पहाड़ पर बसे ग्राम लाद में आज दिनांक 20 4 2020 की दरमियानी रात एक लकड़बग्घा किसी वाहन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत को गले लगा लिया बताया जाता है की यह शेर से छोटी प्रजाति का बाघ है जिसे लकड़बग्घा या डगर भी कहते हैं यहां के रहवासियों के अनुसार अब सुहागी पहाड़ में वन्यजीवों की संख्या नगण्य है विगत 20 वर्ष पहले तक इस पहाड़ में हिरण भालू लकड़बग्घा और यदा-कदा शेर भी दिखाई देते थे लेकिन वनों की अधा धुंध कटाई के चलते अब ना यहां बन रहा और ना ही वन्यजीव अब केवल कभी-कभार ए लकड़बग्घे ही दिखाई देते हैं पहाड़ में पानी ना होने के कारण पानी की तलाश में यह बन्य जीव कभी-कभी गांव की ओर भी अपना रुख करते हैं ज्यादातर यह लकड़बग्घे रात में निकलते हैं और घरों में बंधी बकरियां और पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाते हैं शायद भोजन और पानी की तलाश में ही निकला यह लकड़बग्घा सड़क पार करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया है।