स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,पूरे जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, कुंडेश्वर टाइम्स संपादक श्रीमती निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट

0
496

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)- 15 अगस्त 2021. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोगित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने जिला पुलिस बल, एसएएफ तथा अन्य बलों की संयुक्त परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने इसके बाद मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इसके बाद परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने शांति एवं देश प्रेम का संदेश देने के लिए रंगीन गुब्बारों को मुक्त गगन में छोड़ा। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतों में भी पूरी आन-बान-शान के साथ तिरंगा लहराया। जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वज वंदन उत्साह से किया गया।

समारोह में मार्चपास्ट के बाद मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने ग्राम बहेरा में हुई दुर्घटना में पीडि़तों को बचाने में अदम्य साहस का परिचय देने वाले रामनरेश साकेत को सम्मानित किया। समारोह में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तहसीलदार हुजूर आरपी त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र तथा एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया। समारोह में सुकन्या समृद्धि योजना में केवल 22 दिनों की अवधि में बेटियों के 90 हजार 324 खाते खोलकर प्रदेश ही नहीं देश में रीवा को प्रथम स्थान दिलाने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा सहायक संचालक आशीष द्विवेदी को सम्मानित किया गया। समारोह में कोरोना संकटकाल में उत्कृष्ट सेवायें देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व करने के लिये रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान तथा अंजलि गुप्ता को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस परेड में प्रथम स्थान महिला प्लाटून ने प्राप्त किया। दल का नेतृत्व करने वाली अंकिता मिश्रा को सम्मानित किया गया। परेड में दूसरा स्थान नवी वाहिनी एसएएफ तथा तीसरा स्थान जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। इनके नेतृत्व करने वाले क्रमश: संतोष अवस्थी तथा सौरभ सोनी को सम्मानित किया गया।

समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर इला तिवारी, जन प्रतिनिधिगण, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, पत्रकारगण, तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

*स्वतंत्रता दिवस में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित*

रीवा 15 अगस्त 2021. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

समारोह में कोविड महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा करने के लिये आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विजय डावर को सम्मानित किया गया। समारोह में राजस्व अधिकारियों एसडीएम हुजूर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम मनगवां केपी पाण्डेय, एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, एसडीएम हनुमना एके सिंह तथा एसडीएम त्योंथर संजीव पाण्डेय को सम्मानित किया गया। समारोह में राजस्व अधिकारियों संयुक्त कलेक्टर एके झा, डिप्टी कलेक्टर एके सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में सुकन्या समृद्धि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, रीता द्विवेदी तथा सीमा गांजू, पर्यवेक्षक श्रीमती गीता श्रीवास्तव, श्रीमती प्रभा शुक्ला, श्रीमती यशोदा पटेल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती किरण शुक्ला तथा श्रीमती प्रभा सोनी को सम्मानित किया गया।

कोरोना महामारी से निपटने में उत्कृष्ट उपचार सेवायें देने के लिये मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, डॉ. नरेश बजाज, अधीक्षक डॉ. शशिधर गर्ग, डॉ. कल्पना यादव, डॉ. अवतार सिंह, डॉ. उमेश प्रताप सिंह, डॉ. नमन जैन, डॉ. अजय पाटीदार, डॉ. साक्षी जैन को सम्मानित किया गया। समारोह में स्टाफ नर्स श्रीमती रीता पतवार, श्रीमती करूणा पटेल, श्रीमती प्रतिभा पटेल, संतोष द्विवेदी तथा तनुप्रिया पाण्डेय एवं लैब टेक्नीशियन पतिराज सिंह, श्रीमती कल्पना मिश्रा तथा श्रीराम द्विवेदी को सम्मानित किया गया। समारोह में वार्ड ब्वायॅ आजाद शाह, प्रतिभा शुक्ला, रावेन्द्र रावत, स्वच्छक श्रीमती फूलमती, दिलीप बंसल तथा छोटू बंसल को सम्मानित किया गया।

टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिये डॉ. केबी गुप्ता, जिला पटीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके अग्निहोत्री, डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. देवेन्द्र वर्मा, श्रीमती अर्पिता सिंह डीपीएम तथा विजय कुमार तिवारी जिला डाटा प्रबंधक को सम्मानित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स मणिशंकर ओझा पंजाब नेशनल बैंक, श्रीमती मोना वर्मा सेंट्रल बैंक तथा श्रीमती नेहा फुलकर मध्यांचल बैंक को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here