अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले उन वीर सपूतों को याद करते हुए शासन की मंशा अनुरूप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित देवीदयाल पाठक जी के उतराधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी पंडित श्रीराम पाठक जी का शाल श्री फल से राजस्व अधिकारी तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार द्वारा उनके निवास जाकर सम्मानित किया गया ।
गौरतलब है स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय पाठक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उनके उत्तराधिकारियों को अधिकारियों ने उनके निवास जाकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय पाठक जी के छोटे पुत्र वरिष्ठ पत्रकार जयराम पाठक, नाती अनुपम पाठक, आलोक पाठक, प्रभात पाठक सहित सभी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।