सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक घायल,पवई से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो ॠषी कान्त नगायच की रिपोर्ट

0
1040

पवई – पवई मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर चाँदा घाटी के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घंभीर रूप से घायल हो गया बताया जाता है की बाबूलाल पिता हक्का आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी बघाई मोड़ एवं धर्मेंद्र पिता दशरथ आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी बघाई मोड़ मोटर सायकिल से कटनी की ओर से बघाई मोड़ आ रहे थे तभी चाँदा घाटी के पास मोटर सायकिल पुलिया से टकरा गई जिससे ये दोनों खाई में जा गिरे जिसकी सूचना डायल 100 को जैसे ही मिली वैसे ही डायल 100 के पायलट पवन त्रिपाठी एवं आरक्षक वीरेंद्र खरे तत्काल ही घटना स्थल पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पवई लाये जहाँ डॉक्टर एम.एल चौधरी ने बाबूलाल आदिवासी को मृत घोषित कर दिया एवं धर्मेंद्र आदिवासी जो गंभीर रूप से घायल था उसका प्राथमिक उपचार कर उसे कटनी रिफर किया गया है ।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here