आज जहां शादी विवाह के आयोजन को शानो शौकत के प्रदर्शन का माध्यम माना जाता है वहीं पर एक नव दंपत्ति ने अपने दाम्पत्य जीव-न की शुरुआत एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए की है महंतपुर के सदर परिवार के श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल के सुपुत्र सूर्यभान पटेल एवं चबोर परिवार रसीलपुर के स्वर्गीय श्री टीकाराम पटेल की सुपुत्री वंदना पटेल ने जिन्होंने अपने विवाहोउत्सव पर अपव्यय न करते हुए अन्य स्वजातीय बंधुओ को प्रेरणा प्रस्तुत करते हुए विगत 2 माह से मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बीच सम्पूर्ण जिले को सिनेटाइज कर रही हटा कुर्मी क्षत्रिय समाज की टीम जो अभी भी सायलो केंद्र हिनोता में निरंतर किसान भाइयों को खिचड़ी वितरण का कार्य कर मानव सेवा में संलग्न है के सभी सदस्यों
राजबहादुर पटेल, श्यामसुंदर पटेल, कन्हैयालाल पटेल, उदयभान पटेल, चौधरी आदित्य सिंह, रोहित लहरिया, नंदकिशोर पटेल हितेंद्र कुर्मी, जितेंद्र पटेल, राहुल पटेल, कुलदीप पटेल, दिनेश कुशमरिया,एवं ब्रजेश पटेल
को सम्मानित करते हुए संयुक्त रूप से 21000 रुपये की राशि का चेक सहयोगार्थ भेंट किया।तत संबंध में श्री लक्ष्मी पटेल ने बताया कि विवाह लॉक डाउन के नियमो में सम्पन्न हुआ जिससे हमारा अनावश्यक खर्च बचा है और हमे अपने दोनों पुत्रों उदयभान और सूर्यभान के द्वारा किये जा रहे मानव हितार्थ सेवा में सहयोग करके पुण्य लाभ अर्जित कर आत्म संतोष प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर टीम के मार्गदर्शक,शिल्पकार प्रखर वक्त आकाशवाणी गायक और बिन्देली गायन में अलग स्थान बना चुके श्री खिलान सिंह पटेल के साथ समाज सेवी संदीप पटेल भी टीम के प्रोत्साहन हेतु उपस्थित रहे।