(हनुमना) जहां समूचे राष्ट्र में करोना वायरस के चलते लाकडाउन होने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है कितने ही लोग भोजन के लिए परेशान हैं प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनो से जुड़े लोग लोगों को भोजन पानी मास्क आदि मुफ्त वितरित कर लोगों के जानमाल की रक्षा में रात-दिन जुटे हुए है। उसी कड़ी में हनुमना तहसील के गाड़ा 234 स्थित महादेव क्रेशर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रतिदिन 200 लोगों को भोजन मास्क एवं डिटॉल साबुन मुफ्त जगह जगह जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर वितरित कर रहे हैं आज30मार्च सोमवार को हनुमना थाना के सामने तथा शाहपुर मोड़ पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर लोगों को भोजन के पैकेट मास्क एवं डिटॉल साबुन निशुल्क वितरित कर पीड़ित मानवता की सेवा में जहां जुटे रहे वहीं इस सेवा कार्य में उत्तर प्रदेश बिहार गुजरात से लौट रहे भूखे प्यासे लोगो को भोजन के पैकेट उपलब्ध होते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई । देखकर लगता था जैसे उन्हें अमृत मिल गया हो। महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर पप्पू सिंह ने बताया कि कंपनी के द्वारा क्षेत्र के अनेक गांवों में भी जाकर भोजन मास्क व डिटॉल साबुन वितरित किया जा रहा है। कंपनी द्वारा आज चलाए गए सेवा कार्य में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल हनुमना टीआई जयन्त अगलावे आदि ने भी सहभागी बनकर कंपनी द्वारा किए गए इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी निश्चित बधाई की पात्र है कंपनी के कार्यकर्ता जिस प्रकार से लगन से रात दिन एक कर लोगों की सेवा में जुटे हैं अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर राष्ट्र पर आई इस प्रकार की विपदा में मानवता की सेवा में जुटने का संकल्प लेना चाहिए।