स्थानीय लोगों द्वारा लूटपाट दिल्ली मुंबई 8लाइन रोड प्रोजेक्ट प्रभावित

0
660

लाखो रुपए के सरिए कम्पनी व पुलिस ने घरों से जप्त किए।मामला थांदला थाने के परवलिया चौकी के रूपगढ़ गाँव का।

मनीष वाघेला

थांदला भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का कार्य तीव्र गति से शुरू किया जा रहा है तो कार्य प्रगति पर भी है तो वही साथ में कई जगह कैम्प पर चोरियों की घटनाएं भी सामने आ रही है, कुछ ऐसा ही मामला थांदला थाने के परवलिया चौकी के अंतर्गत रूपगढ़ गांव में सामने आया जहां 8 लेन एक्सप्रेस वे निर्माण कर रही कंपनी जीआर इन्फ़्रो प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी कार्य कर रही है जो पैकेज क्रमांक 25 के अधीन चोरी की वारदात कि गई है, जिसमें कई ग्रामीणों ने सरिया चोरी करते हुए अपने घरों में रख लिए जिसकी सूचना पर में कंपनी के अधिकारियों ने थांदला थाने को सूचना दी उसके बाद थांदला थाने से ही स्टाफ सहित कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई ग्रामीणों के घरों से पुलिस ने सरिए जप्त किए कंपनी के लाइजनिग मैनेजर अजय जी मोनावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि थांदला थाने के रूपगढ़ गांव में कई लोगों के घरों में से सरिए बरामद किया गया है तो साथ रात्रि में हम थाने पर आवेदन नही दे पाए अभी हम थांदला थाने जा रहे है। हमारे पास फोटो और वीडियो उपलब्ध है साथ ही मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी अनिल बामनिया से संपर्क करने की कोशिश की उन्होंने कहा कि कंपनी से अभी आवेदन तो नहीं आया है जैसे ही आवेदन आएगा हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह बात सही है कि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी कर्मचारी एफआईआर दर्ज करवाने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here