कटनी(kundeshwartimes)
बाकल के ग्राम सकरवारा इमलिया में गुरुवार दोपहर यात्री बस हाइटेंशन लाइन के चपेट आ गई। हादसे में जहां 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, वहीं दो यात्री झुलस गए। मौके पर पहुंची बाकल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। झुलसे लोगों को भी अस्पताल लाया गया।
मामला दर्ज कर पुलिस रही है मामले की जांच
थाना प्रभारी किशोरी द्विवेदी ने बताया कि बस में बैठे नारायण यादव पिता धनीराम यादव 24 वर्ष निवासी खुर्सी मझगवां और सोनू साहू पिता रामबगस साहू 25 वर्ष निवासी खुर्सी मझगवां झुलस गए। पुलिस मौके से बस को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोरी का पैर जमीन पर पड़ते ही विस्फोटक हुआ
थाना प्रभारी ने बताया कि कटनी से बाकल के बीच चलने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी-13, पी- 0451 सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस की छत तार के संंपर्क में आते ही बस के अंदर बैठे लोगों को करंट का झटका महसूस हुआ, झटका लगते ही यात्री बस से कूदने का प्रयास करने लगे, जिसमें रूबी पिता रमेश लगभग 12 वर्ष निवासी रीठी का पैर जमीन (अर्थ) के संंपर्क में आते ही विस्फोटक हुआ और बच्ची की घटनास्थल में ही मौत हो गई।