अनूपपुर(kundeshwartimes)- एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे एक नर हाथी द्वारा गुरुवार की दिन रात 8 बजे जैतहरी तहसील थाना एवं वन परिक्षेत्र के गोबरी गांव में ठाकुरबाबा के पास जंगल से निकलकर रात 8 बजे सुखीलाल राठौर के खेत में लगे गेहूं की फसल खा रहा था हाथी को भगाए जाने पर हाथी ठेगरहा रोड की ओर जाते हुए तेजी से वापस सूखीलाल के खेत की ओर आकर ग्रामीणों को दौड़ने लगा इस दौरान समीप के ग्राम पगना का एक युवक को हाथी ने पकड़ कर दबा दिया जिससे युवक की स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही गोवरी पगना एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भारी मात्रा में एकत्रित हो गई जो तरह-तरह से हंगामा कर वन विभाग की टीम पर हमला करने लगी इस बीच वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन को भी तोड़फोड़ दिया गया स्थिति की जानकारी लगते ही अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,अनूपपुर तथा जैतहरी थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल एवं गोबरी गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है ।
मृतक का बेटा केशव सिंह अपने पिता को देखने खेत की ओर जा रहा था ।तभी एक गोली उसके हाथ में लगी और वह घायल हो गया ,इस बात की जानकारी जब उसके चाचा को लगी तो वह उसे देखने दौड़ते हुए जा रहा था तभी एक गोली राम प्रसाद के छाती में लगी आनंन-फानन में दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज हेतु में भर्ती कराया गया ।
केशव सिंह ने बताया कि गोली खाकी वर्दी पहने व्यक्ति द्वारा चलाया गया है अब वह वन विभाग का है या पुलिस विभाग का यह में नहीं बता सकता,जहां इलाज के बाद हालत नाजुक होने पर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल संभाग के लिए रेफर कर दिया गया है
इनका कहना है
गोली लगने से घायल दो व्यक्ति जिला चिकित्सालय अनूपपुर में घायल अवस्था में इलाज हेतु पहुंचे जिनका तत्काल उपचार किया गया एवं एक्सरे कराया गया है दोनों लोंग को मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है
ए के अवधिया सी एम एच ओ अनूपपुर
विधायक फुंदेलाल मार्को ने घायलों से की मुलाकात
गोली लगने से घायल लोगों को देखने पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह मार्को जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 8 माह से इस क्षेत्र में हाथी आतंक मचाय हुए हैं और प्रशासन है कि उन्हें बाहर नहीं निकल पा रहा है हाथी द्वारा पहले भी एक व्यक्ति को हमला कर मार दिया गया और आज फिर से एक और व्यक्ति को हाथी द्वारा मार दिया गया है लॉयन ऑर्डर कैसे गड़बड़ हुआ जिसके कारण गोली चलानी पड़ी और दो व्यक्ति घायल हुए ,इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।