हार से बौखलाए प्रत्याशी ने नव निर्वाचित सरपंच का घर जलाया,झाबुआ से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
511

थांदला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ही हल्की पुल्कि वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया था जो चुनाव परिणाम आने के बाद रंजिशों में बदलने लगा है। चुनाव लड़ने वालों को यह समझना चाहिए कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है, किसी एक के नसीब में जनता जीत लिख देती है तो दूसरें को हार स्वीकार कर लेना चाहिए। यदि वे सच्चे मायने में जनता की सेवा करना चाहते है तो उवद्र्व करने के बजाय जनता में विश्वास पैदा करने की कोशिश करना चाहिए जिससे वे अगली बार सत्ता में भी आ सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला पुलिस अनुभाग के ग्राम काकनवानी पुलिस थाना अंतर्गत हरीनगर चौकी क्षेत्र के थेथम पंचायत में चुनाव परिणाम आने के बाद पराजित प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने पूर्व सरपंच व वर्तमान में नव निर्वाचित महिला सरपंच श्रीमती कपूरी रसूल भाबोर (कांग्रेस) का कच्चा कवेलू व पतरे से बनी झोपड़ी को जलाकर खाक कर दी घटना रविवार देर रात्रि की है। सरपंच पति रसूल ने बताया कि उक्त घटना के समय घर में कोई नही था वही उसमें रखे नकदी 70 हजार रुपए व अनाज आदि अन्य समान जलकर खाक हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। हरी नगर चौकी प्रभारी गोविंद भामदरे ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचें व पंचनामा बनाया गया वही फरियादी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। रिपॉर्ट दर्ज नही होने से उक्त घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here