ज़हरीली शराब और अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी
मनीष वाघेला
अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ,श्री रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 19.02.2021 कोआबकारी वृत्त – थांदला के ग्राम सुतरेटी में तोलसिंग पिता सेतु निनामा के रिहायशी मकान/ किराना दुकान में तलाशी लेकर अवैध मदिरा जप्त की गयी। कार्यवाही में 02 पेटी विदेशी मदिरा लंदन प्राइड व्हिस्की,02 पेटी विदेशी मदिरा लेमाउंट बियर तथा 20 लीटर की 04 केनो में कुल 80 लीटर महुआ निर्मित कच्ची हाथ भट्टी मदिरा इस प्रकार कुल 121.28 बल्क लीटर अवैध मदिराजप्त की गयी जिसकी अनुमानित कीमत 37840/-रुपये है।
उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)’क’ 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल.सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में वृत्त थांदला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास वर्मा के द्वारा की गई ।कार्यवाही में मुख्य आरक्षक प्रकाश भाबोर,आरक्षक अर्जुन नायक एवं सुरपाल सिंह का योगदान रहा। अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।