0
498

दिव्यांगजन शिविर में दो सौ चालीस दिव्यांग को बीस लाख से अधिक की राशि के उपकरण किये जावेगे वितरित-आर सी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला

मनीष वाघेला

थांदला सामाजिक न्याय जिला झाबुआ एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के संयुक्त तत्वाधान में एवम जनपद पंचायत थांदला के सौजन्य से भारत सरकार एडीपी योजना के तहत दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति थांदला पर किया गया शिविर में प्रातः से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मंडी प्रांगण में पहुंचे वहां पर उनकी जांच की गई शिविर में कुल 280 दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया जिसमें 07 दिव्यांगजन नगरी क्षेत्र से थे आज शिविर में जिन 280 दिव्यांगजन का परीक्षण किया गया उनमे से 240 दिव्यांगजन पात्र पाये गये उन्हें अगले शिविर कार्यक्रम में बीस लाख से अधिक की राशि के उनचालीस से अधिक के उपकरण प्रदाय किये जावेगे। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना दिनेश वर्मा उपसंचालक झाबुआ आरसी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी थांदला बंटी डामोर नगर परिषद अध्यक्ष गेंदालाल डामोर जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र भगत जनपद उपाध्यक्ष समर्थ उपाध्याय मंडल अध्यक्ष तोल सिंह गणावा मंडल अध्यक्ष खवासा एलिम्को कंपनी के निलेश अहिरवार चंदन भारती ललित यादव अनूप सिंगर डीआरसी शैलेंद्र सिंह राठौर अरुण महाकुंभ भूपेंद्र सिंह पवार राम बहादुर पटेल प्रवीण भगोरा और विनय सिंह सिसोदिया ने अपनी सेवाएं शिविर में दी शिविर में लोक सेवा केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए लोकसेवा ऑपरेटर एवं महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र एवं सीएससी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए शिविर में जनपद पंचायत कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन सेवा के रूप में किया गया दिव्यांग शिविर के समापन अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी झाबुआ दिनेश वर्मा ने समस्त दिव्यांग जनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कीया गया।
इनका कहना-
जनपद पंचायत थांदला के सौजन्य से आयोजित दिव्यांग शिविर में 280 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया जिसमें 240 दिव्यांगजन को 20 लाख से अधिक के उपकरण आगामी शिविर में वितरित किये जावेगे।
आर सी हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here