19 से 25 मार्च तक मौसम का पूर्वानुमान इन राज्‍यों में आंधी-बारिश की संभावना,जानिये शहरों के नाम,कुंण्डेश्वर टाइम्स स्पेशल रिर्पोट

    0
    2610

    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे कई शहरों के लिए संवेदनशील हैं क्‍योंकि यहां तेज हवाओं के साथ मुसीबत की बारिश हो सकती है।

    उत्‍तर भारत में मौसम अनिश्चित बना हुआ है। इस बीच ताजा अनुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और विदर्भ में कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश और आंधी की संभावना है। इनके अलावा कुछ राज्‍य ऐसे हैं जहां मौसम सामान्‍य बना रहेगा। कहीं बारिश से राहत है लेकिन अब तापमान बढ़ सकता है। बारिश का यह क्रम 20 से लेकर 25 मार्च तक जारी रह सकता है। जानिये अगले 24 घंटों में देश में मौसम का क्‍या हाल रहेगा।

    अगले दो से तीन दिनों के दौरान, पूर्व और दक्षिणपूर्व मध्‍यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश देखने को मिल सकती है। कुछ स्‍थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। कहीं-कहीं पर गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

    दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यहां तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

    पंजाब, हरियाणा, उत्‍तरी राजस्‍थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मौसम करवटें ले रहा है। स्‍कायमेट वेदर का अनुमान है कि 24 और 25 मार्च को यहां बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना है।

    पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों तक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और विदर्भ में बारिश एवं आंधी की गतिविधियां जारी रहेंगी।

    24 मार्च को पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में बारिश बढ़ सकती है। इसके अलावा यहां बर्फबारी भी हो सकती है। लगातार बारिश एवं बर्फबारी से भूस्खलन, जल-जमाव के हालात भी बन सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here