“24 घंटे के भीतर ही 07 वर्षीय बालिका को झाबुआ पुलिस ने किया दस्तयाब

0
797

“24 घंटे के भीतर ही 07 वर्षीय बालिका को झाबुआ पुलिस ने किया दस्तयाब”

मनीष वाघेला

दिनांक 31.03.2021 को फरियादी 20-25 लोगों के साथ भाई के लड़के की शादी के लिये किराना का सामान खरीदने के लिए पिटोल बाजार आया था, सभी लोग पिटोल बस स्टेण्ड से पैदल-पैदल पिटोल बाजार में नगर सेट की दुकान पर गये। वहॉ पर शादी के लिए किराना सामान खरीदा। फिर बाद वापस जाने के लिये तैयार हो रहे थे तभी शाम 04:00 बजे करीब फरियादी की 07 वर्षीय बालिका गुम हो जाने पर पिटोल बाजार में तलाश करने पर नहीं मिली। घर जाकर भी तलाश करने पर बालिका घर पर भी नहीं मिली। परिवार द्वारा अपनी रिस्तेदारी में एवं आसपास के गांव में भी तलाश करने पर नहीं मिली। बालिका के अचानक कहीं चले जाने पर उसके परिवार पर दुखों के बादल छा गये। परिजनों द्वारा दिनांक 01.04.2021 को चौकी पिटोल पर आकर रिपोर्ट करने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 302/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अचानक 07 वर्षीय बालिका के पिटोल बाजार से कही चले जाने पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी पिटोल उनि हिरूसिंह रावत को टीम बनाकर बालिका की दस्तयाबी के भरसक प्रयास करने के निर्देश दिये गये।

चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा पिटोल बाजार के सभी सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। बस व गाड़ियो को भी चेक किया गया। बालिका के फोटो का पेंपलेट छपवाकर आस-पास के गॉवों में एवं गुजरात के दाहोद जिले के सीमावर्ती गांवों में जाकर पेंपलेट दिखाकर सर्चींग की गई। पुलिस टीम द्वारा पिटोल के आसपास के क्षेत्र में विवाह कार्यक्रम होने से उन विवाह कार्यक्रम में जाकर भी चेक किया गया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। जब सभी जगह पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रहीं थी तभी ग्राम भीमफलिया से एक व्यक्ति का फोन आया की पेंपलेट में जो बालिका है वेसी बालिका भीमफलिया में देखी गई है जिस पर चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा तत्काल भीमफलिया गई। वहॉ जाकर देखने पर जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी यह वहीं 07 वर्षीय बालिका थी। जिसे पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।

बालिका को चौकी पिटोल लाकर उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने से परिजनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लाने का कार्य झाबुआ पुलिस द्वारा किया गया। बालिका के परिजनों द्वारा झाबुआ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 24 घंटे के भीतर ही 07 वर्षीय बालिका की दस्तयाबी के सराहनीय कार्य करने पर झाबुआ पुलिस की आमजनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशांसा की जा रही है।

सराहनीय कार्य में योगदान :-

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में चौकी प्रभारी पिटोल उनि हिरूसिंह रावत, प्रआर. 359 मदन, 89 रईस, आर. 675 अरविन्द, 284 अशरफ, 44 लोकेन्द्र, 556 अवनीश का सराहनीय योगदान रहा।

जनसंपर्क अधिकारीअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here