45 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ पुलिस अफसर गिरफ्तार,ड्रग डीलर की गिरफ्तारी के बाद हुई कार्रवाई

0
433

पुणे(kundeshwartimes)-  पिंपरी चिंचवड में एक ड्रग डीलर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में एक पुलिस अफसर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अफसर के पास से 45 करोड़ रुपये का ड्रग बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पिंपरी चिंचवाड़ के पिंपल निलाख इलाके से एक मार्च को एक ड्रग डीलर को 2 करोड़ की मेफेड्रान (एमडी) ड्रग बेचने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को इस मामले में आरोपियों के संपर्क में रहने वाले एक पुलिस अफसर के भी शामिल होने का संदेह था. इसी आधार पर पिंपरी चिंचवड पुलिस की मादक द्रव्य विरोधी टीम ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस अफसर विकास शेलको को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 45 करोड़ रुपये कीमत की 44.50 किलो मेफेड्रान (एमडी) ड्रग जब्त की गई।

बता दें कि मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर विजय मोरे ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसी कड़ी में सांगवी पुलिस ने एक मार्च को पिंपल निलाख में कार्रवाई की. इसी क्रम में पुलिस ने नमामि शंकर झा को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से 2 करोड़ रुपये की 2.38 किलो मेफेड्रान (एमडी) ड्रग जब्त की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों के साथ पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के अंतर्गत निगड़ी पुलिस स्टेशन में तैनात अफसर विकास शेलके भी इसमें शामिल है. इसके बाद पुलिस अफसर की भी गिरफ्तार की गई।

गौरतलब है कि बीते दिनों पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए 340 किलो मेफेड्रोन का स्टॉक जब्त किया था. वहीं कुछ दिन पहले पुणे पुलिस ने पुणे, दिल्ली और सांगली में कार्रवाई कर 4000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here