48 घण्टे बाद जागा मऊगंज जिला प्रशासन,15 दिवस के अंदर निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही का लिखित आश्वासन पर माने कुंजबिहारी।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
299

मऊगंज (कुंडेश्वर टाइम्स) मऊगंज जिले में बहुतायत में आदिवासी समाज पुलिस की प्रताड़ना का शिकार रहा है जो कि सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए 14 अक्टूबर सोमवार से अगस्त क्रांति मंच के बैनर तले अनशन पर बैठ गए वही 48 घण्टे बाद जागा जिला प्रशासन अनशन स्थल पहुंचा और 15 दिवस के अंदर निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की बात कही जिसके बाद प्रशासन द्वारा लिखित में दिए गये आश्वस्न पर अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी अनशन समाप्त करने पर राजी हुए।
बता दें कि आज दोपहर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर ने अपने विभागो से जुड़े मांगो की लिखित तौर पत्र सौंपते हुए अगस्त क्रांति मंच की 19 सूत्रीय मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।
जिसमें पुलिस महानिरीक्षक ने शिखाकाण्ड कि जांच रीवा ASP विवेक लाल को सौंप दिया है मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से जुड़े मामले में जांच आदेश जारी करते हुए 05 अंधी हत्याओ निष्पक्ष जांच कर खुलासा करने को कहा गया है।
तो वही न्यायालय में चल रहे हनुमना कैलाशपुर के सुकवरिया गुप्ता हत्याकांड प्रकरण में तथ्यों के आधार पर पुनः जांच शुरू करने को कहा गया है।
48 घण्टे से चल रहा अनशन को अगस्त क्रांति मंच ने खत्म कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से 15 की जगह 20 दिवस के भीतर मुद्दा सुलझाने को कहा है.
साथ ही मीडिया से चर्चा के दौरन कहा कि यदि उनकी यह मांगें फिर भी पूर्ण नही की गई या प्रशासन द्वारा ठगी की जातीं है तो उनका अनशन पुनः जारी रहेगा. क्योंकि मैं अनशन कारियो को न्याय दिलाने के फैसले पर कायम हूं।

ये रहे आमरण अनशन में शामिल

अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी,लीलावती कोल,चंद्रकली कोल,संध्या कोल,पुष्पराज कोल,रामलखन गुप्ता,राजाराम कोल,श्रीनिवास केवट,पन्नालाल तिवारी,सतीष मिश्रा,व्यंकटेश कुमार तिवारी,नरेन्द्र मिश्रा,मुन्नीलाल कोल अनशन में शामिल रहे|

समर्थन में पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

अनशनकारियों का समर्थन करने और मनोबल बढ़ाने पहुंचे साथियों में अगस्त क्रांति मंच के रीवा जिलाध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय,जेपी तिवारी,अजीत उर्मलिया,अनिल पाण्डेय,नारायण पांडे,शिवबहोर प्रजापति,रविलाल रावत,पारस मिश्रा,नीरज पाठक,शैलेश पांडेय,राजीव शर्मा, रामलल्लू शर्मा,संदीप शुक्ला,शुभम उर्मलिया,रामबरन द्विवेदी,नागेश्वर प्रसाद शर्मा,संतोष प्रजापति,राधे कुशवाहा,पवन सिंह, बबलू साकेत,पवन तिवारी उमरिया,नीरज द्विवेदी,संतोष साकेत मनकहरी,आरती कोल,मीरा कोल,रेशमी कोल,सोनाउ कोल, दुजेन्द्र विश्वकर्मा,सुरेंद्र द्विवेदी,छठीलाल साकेत,गुड़िया कोल,सीमा कोल,मोनू शर्मा,मोतीलाल,मानवती,शंकर कोल,राजीव कोल,जयपाल कोल,भैयालाल कोल,विनोद चौरसिया,पवन गौतम,प्रकाश चंद्र मिश्रा,शिवेंद्र द्विवेदी चंदे,लवकुश कोल,प्रेम कोल,उर्मिला साकेत,प्रमिला साकेत,राजधर साकेत, पुष्पेन्द्र पांडे,कौशल पटेल,उमेश गौतम,बुद्धसेन द्विवेदी उमरिया,राजीव द्विवेदी,आनंद द्विवेदी,संतोष केशरी मऊगंज,कुलदीप पांडे मऊगंज,जगजीवन साकेत,महेश,भूपेंद्र आदिवासी मडना, रोहित पटेल,संजीव पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे,जिनका अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और अनशनकारी पीड़ित भाई/बहनों के धैर्य के कारण ही प्रशासन झुकने को मजबूर हुआ है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here