गोविन्दगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) – रीवा जनपद के ग्राम पंचायत टीकर में पानी की समास्या काफी दिनो से बनी हुई हैं। वही ग्राम पंचायत टीकर के टंकी टोला नई बस्ती में पिछले 6 माह से नलजल योजना की सप्लाई बन्द हैं। लेकिन इस ओर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहें। जिस वजह से लोगो को पानी की काफी किल्लत हो रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुकल्याणकारी योजनाओ में नलजल योजना शामिल है, जिम्मेदारो की मनमानी के कारण ग्रमीणो को इसका लाभ नही मिल रहा हैं। नल जल योजना का पानी न मिलने से लोगो का काफी दिक्कतो का समना करना पड़ रहा हैं।
चालू होते ही बन्द हो गई सप्लाई, दो साल से चल रहा शिकायतो का दौर
ग्राम पंचायत टीकर के बासी बरगाहिन टोला में नल जल योजना का पानी शुरू होते ही बन्द हो गया, विभाग द्वारा लाखो की लागत से पाइप लाइन बिछवाई गई थी, लेकिन सही मापदण्ड़ सें पाइप लाइन न गाढ़ने की बजह से चन्द दिनो में ही पाइप फुटने लगी और एक सप्ताह के अन्दर ही बासी बरगाहिन टोला का पानी बन्द हो गया। सरकार की बहुमहत्वकांक्षी योजना पर विभाग की तानाशाही हावी हो रही हैं। उक्त सम्बंध में स्थानिय लोगो का कहना हैं कि घर-घर कनेक्शन तो हैं पर लोगो को पानी नसीब नही हो रहा हैं, जिसकी शिकायत ग्राम सभा में व विभाग के सम्बधित जनो से भी शिकायत की गई हैं पर कार्यवाही कुछ नही हुई। बीते सात सालो से शिकायत कर रहे हैं लेकिन निराकरण नही हो रहा हैं। अब तो ऐसा लगने लगा हैं कि हमें शिकायत करना ही छोड़़ देना चाहिये।