पथरिया टीआई आरपी कुसुमाकर, प्रधान आरक्षक राम लखन दुबे, त्रिभुवन आरक्षक राजा भैया को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
857

इधर एसपी ने सतपारा में हत्या स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही के दिए निर्देश..

सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई..

दमोह – जिस प्रकार से आपने अपने सेवाकाल के दौरान पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य के साथ विभाग की सेवा की है और अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उसी प्रकार अब अपने जीवन के दूसरे चरण में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामाजिक हित में भी कार्य करें। यह बात पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पथरिया टीआई आरपी कुसुमाकर,प्रधान आरक्षक राम लखन दुबे, त्रिभुवन आरक्षक राजा भैया के सेवानिवृत्त होने पर दिए गए विदाई समारोह में उनका सम्मान करते हुए कही।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का माल्यार्पण करते हुए शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा उनके यशस्वी जीवन की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, कोतवाली टीआई एचआर पांडे, सूबेदार आकांक्षा जोशी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

एसपी ने स्थल निरीक्षण कर कार्यवाही के दिए निर्देश..

दमोह। पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान द्वारा जिले के पथरिया थानांतर्गत ग्राम सतपारा में खेत में हुई किसान की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत पर शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान घटना के विभिन्न पहलुओं पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए ।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर किन लोगों का आना जाना था तथा किन लोगों से उनकी बुराई थी इसके संबंध में भी परिजनों से चर्चा करते हुए जानकारी एकत्रित की तथा संबंधित जांच अधिकारियों को आरोपी तक शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी पथरिया के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here