0
528

“आतंक का पर्याय 16,000/-रू. का ईनामी हाकम उर्फ हक्का हुआ गिरफ्तार”
झाबुआ से मनीष वाघेला


पुलिस अधीक्षक झाबुआ,श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा वर्षो से फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिये थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिये गये थे। दिनांक 11.05.2019 को फरियादी लाखन ग्राम गोलाबडी से समूह कलेक्शन कर राजगढ़ के लिये निकला ही था कि रोटला तिराहे पर आरोपी हाकम व अन्य साथियों द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर 3,00,000/-रू. की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर थाना कालीदेवी के अपराध क्रं. 136/2019 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी हाकम पुलिस की लिस्ट में सबसे उपर आ रहा था क्योकि थाना कालीदेवी के अपराध क्रं. 136/2019 धारा 394 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी हाकम के विरूद्ध वारंट भी जारी किया गया था। ज्ञात हो की आरोपी हाकम के द्वारा पिछले वर्ष ओर भी कलेक्शन लूट की वारदाते की गई थी। थाना कालीदेवी की पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी हाकम माछलिया सुनार नदी के छोड़ा आगे रोड किनारे कहीं जाने के लिये बस के इंतजार में खड़ा है। लूट जैसे जघन्य अपराधों का कुख्यात फरार आरोपी हाकम पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया को थाना कालीदेवी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेरा-बंदी कर पकड़ा।

हाकम पिता जयराम पणदा निवासी माछलिया का अपराधिक रिकार्ड
क्रं. जिला थाना अपराधक्रं. धारा
1 झाबुआ कालीदेवी 178/2019 294,323,506,34,341,426,147 भादवि
2 झाबुआ कालीदेवी 136/2019 394 भादवि
3 झाबुआ रायपुरिया 244/2019 394 395 506 भादवि
4 झाबुआ कोतवाली 1018/2019 394 भादवि

आरोपी हाकम पर उद्दघोषित ईनाम:-
जिला झाबुआ में :- 16,000/-रू.
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालीदेवी परि.उप पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील, उनि. नरेन्द्रसिंह राठौड, सउनि अनिता तोमर, प्रआर. प्रवीण, आर.143 राजु रावत, आर.188 भुपेन्द्र, आर.323 दिलीप का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्दघोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

जनसंपर्क अधिकारी
श्री आनंदसिंह वास्कले
अति. पुलिस अधीक्षक
जिला झाबुआ (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here