कटरा में धूमधाम से मनाई जाएगी संत शिरोमणि नामदेव जी की जयंती, कुंडेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
1378

कटरा- संत शिरोमणि नामदेव जी के नाम से पूरे भारत में प्रसिद्ध सद्गुरु नामदेव जी की जयंती ग्राम कटरा में नामदेव समाज के लोग देवउठनी एकादशी 25/11/ 2020 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है, संत शिरोमणि नामदेव जी का जन्म 26 अक्टूबर 1270 मे महाराष्ट्र के सतारा जिले में कृष्णा नदी के किनारे बसे नरसी बामणी नामक गांव में एक शिंपी समाज (जो छिपा दर्जी के नाम से जाने जाते हैं) हुआ था। इनके पिता का नाम दामा सेठ और माता का नाम गोड़ाई देवी था। इनके पिता कपड़े का कारोबार करते हुए विट्ठल भगवान के अनन्य भक्त थे, जिसका असर बालक नामदेव पर पड़ा और वे बालक नामदेव संत शिरोमणि नामदेव के नाम से पूरे भारत में मशहूर हुए संत नामदेव आजीवन तीर्थाटन करते और विट्ठल नाम का जाप करते,जन हितैषी अभंग कविता लिखते हुए 80 वर्ष की उम्र में परलोक गमन किए। सतगुरु नामदेव जी के कई अभंग गुरु ग्रंथ में सहेजे गए हैं, जिनका पाठ गुरुद्वारों में किया जाता है, किवदंती है कि बालक नामदेव बाल्य काल में ही साक्षात ईश्वर के दर्शन पाकर संत शिरोमणि नामदेव के नाम से प्रसिद्ध हो गए थे, विदित हो कि संत नामदेव जी का तारीख के हिसाब से जन्म 26 अक्टूबर को पड़ता है लेकिन उनकी जयंती देवउठनी एकादशी को ही मनाई जाती है जो इस वर्ष 25/11/ 2020 को पड़ रही है, सभी नामदेव समाज के लोगों से विनम्र अनुरोध है की 25 -11-2020 को
देवउठनी एकादशी को ग्राम कटरा नामदेव बस्ती में 11 बजे दिन पहुंचकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here