सिक्के लेने से अगर किया इंकार तो प्रशासन करेगा कार्रवाई,शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने कराया ऐनाउंसमेंट

0
1219

हटा – खुले पैसों में लेनदेन में इंकार किए जाने की लगातार शिकायतें आने के बाद अब प्रशासन ने इस ओर कार्रवाई की तैयारी कर ली है और इसको लेकर एसडीएम ने नगर में अनाउंसमेंट कराते हुए व्यापारियों और आम जनों को सूचना भी दे दी है

बन जाती है विवाद की स्थिति

दरअसल नगर व आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से आमजन व दुकानदार एक व ₹2 के सिक्के लेने से परहेज करने लगे हैं और इसके चलते कई बार दुकानदारों व ग्राहकों में कहासुनी और विवाद की स्थिति बन जाती है इन हालातों को लेकर सभी को स्पष्ट निर्देश देते हुए अवगत कराया गया है कि कोई भी व्यक्ति ₹1 और ₹2 का सिक्का लेने से इनकार करता है तो वैसे भारतीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता सिक्का अधिनियम 2011 एवं शून्य तक की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी इसके अलावा आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 की कार्रवाई का प्रावधान भी है सिक्कों के स्थान पर दे रहे चॉकलेट दरअसल इन सिक्कों का मनमाने तरीके से प्रचलन बाजार में समाप्त किया जा रहा है और इसके बदले में दुकानदार ग्राहकों को काफी बिस्कुट देकर व्यवसाय की वैकल्पिक संभावनाओं को बल देते हैं और इसके चलते इन सिक्कों का लेन-देन और भी समाप्त हो रहा है इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम ने बताया कि किसी भी प्रकार के वेद सिक्के लेने से कोई भी व्यक्ति मना नहीं कर सकता और अगर कोई भी सिक्के लेने से इनकार करता है तो उस पर भारतीय मुद्रा का अपमान मानते हुए अब कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here