बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित हुए रीवा के कवि अमित शुक्ला,विकास भारद्वाज की रिर्पोट

0
940

रीवा- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मंचो पर अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से रीवा का मान बढ़ाने वाले युवा कवि अमित शुक्ला को कल 21 फरवरी को पटना बिहार के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाल श्री फल स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित इस दौरान देश के राष्ट्रीय कवियों सहित बिहार पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे। अमित शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान अपने माता पिता एवं अपने गुरुजनों के आशीर्वाद स्वरुप प्राप्त हुआ है। अमित शुक्ला रीवा जिले के लभौली के निवासी हैं अमित के पिता राघवेन्द्र प्रसाद शुक्ला पेशे से चिकित्सक एवं माता श्रीमती किरण शुक्ला पेशे से शिक्षिका हैं। अमित शुक्ला की इस सफलता पर उनके बाबा भागवत प्रसाद शुक्ल भाई डाक्टर सुमित शुक्ला,अमित शुक्ला की पत्नी डिंपल शुक्ला सहित विंध्य कवि दरबार एवं तीन पांच चैनल की ओर से डाक्टर राजकुमार शर्मा राज, जगजीवन लाल तिवारी,उमेश मिश्र लखन,आशीष तिवारी निर्मल,पूजा तिवारी,कमल किशोर मिश्रा,ललित चतुर्वेदी,कामता माखन,उमेश विहान, भृगुनाथ भ्रमर ,डाक्टर आरती तिवारी,भूपधर अलबेला,अवधबिहारी पांडे,रामलखन महगना,नीरज निर्मोही, क्रांति पांडे, विकास भारद्वाज,रहीश मिश्रा,अतुल उपाध्याय,उमाकांत अपरचित, विपिन कुशवाहा,सहित विंध्य के वरेण्य साहित्यकारों ने बधाई शुभकामनाएँ दी है।

युवा बघेली कवि विकास भारद्वाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here