हटा-सरकारी अस्पतालों में निशुल्क प्रसव की योजनाओं और दावों की कलाई खोलता एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सिबिल अस्पताल हटा में डिलेवरी के बाद महिला कर्मचारी ने प्रसूता के साथ आई पड़ोसन से सुबिधा शुल्क की वासूली कर ली और हद तो तब हो गई जब अस्पताल के मुखिया डॉक्टर करगैया ही नर्स से बोले की मैं तो जब से आया हु तब से देखने नही गया और न ही कभी किसी को रोका है
इस समय सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहे एक वीडियो में दमोह जिले के हटा सिविल अस्पताल में एक दूसरे समुदाय की महिला की डिलेवरी कराने आई पड़ोस में रहने वाली महिला से नर्स ने पैसे लिए
वीडियो में अस्पताल में मौजूद नर्स प्रसूता के साथ आई महिला से साफ तौर पर पैसे लेते नजर आ रही है। वीडियो बनते देख साथी नर्स मना करती है के पैसे मत लो विडियो बन रहा है,,
वही मामले की जानकारी करने गए मीडिया कर्मी के सामने ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर वसूली के मामले में फंसी नर्स को फोन लगाकर तफ्तीश करने की जगह अपनी ही कमियों को गिनाते नजर आए जिसमे वो साफ़ कह रहे है कि मैने कभी किसी कर्मचारी को किसी बात के लिए मना नही किया है न ही मैं कभी निरीक्षण के लिए जाता हूं ।
वही जब मीडिया के द्वारा हटा बीएमओ डॉ पीड़ी करगैया को वायरल वीडियो दिखाया तो इस संबंध में उनका कहना है कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है नर्स के द्वारा प्रसव के बाद पैसे लिए गए है निश्चित ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।