झाबुआ में निजी जमीन में अवेध खनन का मामला

0
709

झाबुआ में निजी जमीन में अवेध खनन का मामलाम   मनीषवाघेला

झाबुआ जिले में अवैध खनन का मामला जोर सोर से चल रहा 8 लेन कार्य तेज गति से चल रहा मगर भूमाफिया जो की राजस्व कक हानि पहुंचाने में लगे है इसी के चलते थांदला तहसील के खवासा तेजपुरा गांव के समीप भूमाफियाओ द्वारा दूसरे की निजी भूमि में से अवैध खनन कर रहे है जिसका किसी को पता भी नही चला मामला नर्सिगपाडा पंचायत का है ,जहाँ पर सूरत के एक व्यापारी ने तेजपुरा में करीबन 80 से 100 बीघा जमीन खरीद रखी थी किगत दिनों उनकी निजी जमीन से पिटोल निवासी देवेंद्र नायक द्वारा दूसरे की निजी जमीन में से अवैध खनन कर के 8 लेंन को मोरम चोरी चुपके बेच दिया गया गांव वाले ने जमीन मालिक को बताया तो उसके पेरो के नीचे से जमीन खिसक गई व सूरत से अपने मैनेजर रमेश भाई को भेजा तो पता चला कि उनकी जमीन सर्वे न.149 में 20,,25 फिट खोद डाला और मिटी 8 लेंन को बेच दी नायक की भूमि पास ही में है जो नवापाड़ा, तेजपूरा सिमा को भी भूमाफिया ने नाका भी तोड़ दिया जब मोके पर गांव वालों ने सूरत से आये मैनेजर ने अवैध खनन को रुकवाने गए तो स्थानीय ठेकेदार ने गाली गलोच कर जान से मार देने की धमकी दी व खुद जमीन मालिक व गांव के सरपंच से चर्चा की तो उनका कहना है कि मुझे भी इस बारे में पता नही की इन्हें स्वीकृति किससे ली व अवैध खनन पर किसी ने रोक क्यो नही की अवैध खनन के बाद मालिक ने कर रहे अवैध भूमाफिया के विरुद्ध पुलिस चौकी में नाम दर्ज आवेदन दिया आखिर कार ये कौन है भूमाफिया अगले अंक में प्रकाशित नाम सहित उजागर किया जाएगा तब तक भूमाफिया पर प्रशासन कब लगाम कसेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here