लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी विभाग का रवैया उदाशीन
हटा में जारी है विद्युत मंडल की लापरवाही शॉर्ट सर्किट की समस्या बढ़ती जा रही है बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर राख, बिजली कंपनी की लापरवाही से शॉर्ट सर्किट की समस्या नगर में बढ़ती जा रही है रविवार की शाम फिर एक घर में आग लग गई जिसमें पिता द्वारा बेटी की विवाह के लिए एकत्रित किया गया दहेज जलकर खाक हो गया ।
नवोदय वार्ड के ककराही तलैया हनुमान मंदिर निवासी परशुराम विश्वकर्मा ने हटा थाने में रिपोर्ट कराई है जिसमें उसने बताया कि उसके घर की लाइट स्पार्किंग कर रही थी जिसके कारण घर में उसकी बच्ची की शादी के लिए सामग्री एकत्रित कर रखी थी जिसमें कूलर वाशिंग मशीन सोफा व ₹5000 नगद रखे हुए थे जो जलकर खाक हो गए इस अग्नि दुर्घटना में उसे करीब ₹50000 का नुकसान झेलना पड़ा उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि आगजनी का मामला कायम कर विवेचना में लिया है गौरतलब है कि शनिवार को शॉर्ट सर्किट से मावा व्यापारी के घर में आग लगी थी जिसमें उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है नगर के आजाद वार्ड में रविवार को भी दोपहर में एक विद्युत ख॑बे में धमाके के साथ आग लग गई थी लोगों की सूचना के एक घंटे देरी से बिजली कंपनी का अमला पहुंचा तब जाकर बिजली सप्लाई बंद की गई नगर में आए दिन इस तरह के धमाके के साथ बिजली के खंभे धधकते हुए दिखाई दे रहे हैं लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं के लिए स्थानीय तौर पर सरकारी नंबर जारी नहीं किए जा रहे हैं कुछ लोगों के पास नंबर है लेकिन वह काल रिसीव करने से परहेज कर रहे हैं नगर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की दूसरी घटना से लोगों में बिजली कंपनी की इस लापरवाही पर रोष उमड़ रहा है ।।