हटा– आस्था के साथ अंधविश्हस एक सिक्के के दो पहलू की तरह है लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिन्हें देखकर ही कहा जा सकता है कि यह केवल अंधविश्वास है और कुछ नहीं लेकिन आज भी लोग ऐसे अंधविश्वास का शिकार होते रहे हैं जिले के हटा ब्लॉक में आने वाली नारायणपुरा पंचायत के मनकपुरा गांव में इन दिनों ऐसे ही एक अंधविश्वास से आस्था की जगह ले रखी है जहां पर एक युवा कई लाइलाज बीमारियों और भूत प्रेत के साए से मुक्त दिलाने का दावा कर रहा है और प्रसाद के रूप में केवल एक पाव शराब ले रहा है इतना ही नहीं जो भी पीड़ित यह पहुंचता है उसे भी एक कप शराब पिलाई जा रही है आसपास के कई गांव के लोग इलाज के नाम पर इस अंधविश्वास का शिकार हो रहे हैं गांव में प्रत्येक सोमवार की रात तक इलाज कराने वाला मेला लग रहा है खपरैल मकान के भीतर एक युवा पीले वस्त्र पहन कर बैठा हुआ है जो खुद को भैरव बाबा का अर्थ बता रहा है उसके पास कई लोग मौजूद थे और वह बारी-बारी से सभी को तकलीफ सुनकर मंत्र बोलकर एक-एक कर लोग उसके पास पहुंचते और वह मंत्र बोलने के बाद उन्हें ठीक होने का दावा करता नजर आ रहा है अंधविश्वास में डूबे लोग उसे शराब देते हैं बाद में उन्हें एक कप पीने के लिए शराबी दी जा रही है जिसे लोग प्रसाद समझकर पी रहे थे यह पूरा खेल बीते 3 माह से चल रहा है और वह युवा किसी दूसरे जिले का है जो अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर इस तरह से इलाज का दावा कर रहा है अपना इलाज कराने पहुंचे लोग बाहर निकलते ही भैरव बाबा और जय कालेश्वर के जय घोष भी लगाते हैं यहां मौजूद लोगों से बात की तो उनमें से कई ने कहा कि उन्हें राहत मिली है लेकिन पूरी तरह नहीं यहां मौजूद लोगों को शराब से कोई सरोकार नहीं है कि एक बाबा शराब से इलाज कर रहा है उन्हें तो यकीन है कि वह उनकी तकलीफ दूर कर देगा कुछ लोग यह भंडारा करते हुए भी मिल रहे हैं उनका कहना था कि उनकी मन्नत पूरी हुई है इसलिए वह दोबारा यहां आए हैं ।
इनका कहना है
वहीं रजपुरा थाना प्रभारी- दशरथ दुबे ने बताया कि”” हमारे संज्ञान में यह मामला नहीं है आप के माध्यम से पता चला है मैं कल ही मौके पर जाकर इसकी जांच करूंगा ।