कांग्रेस की सोच यही है कि किसान समेत देश के हर नागरिक गुलाम रहें-मंडल अध्यक्ष गणावा

0
574

कांग्रेस की सोच यही है कि किसान समेत देश के हर नागरिक गुलाम रहें-मंडल अध्यक्ष गणावा

मनीष वाघेला     कृषि बिल से होने वाले फायदे को लेकर भाजपा फलिये फलिये जाएगी

लोकसभा और राज्यसभा से पास किए गए कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस और अन्य संगठनों द्वारा जो भ्रांतिया फैलाई जा रही है उनको भाजपा कार्यकर्ता दूर करते हुए कृषि बिल के फायदे के बारे में बताएगी,इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता आगे के लिए सचेत होकर फलिये फलिये में मोर्चा संभालने को तैयार है,आने वाले दिनों में किसानों और आमजन के घरों पर जाकर इन बिलों के फायदे बताएंगे,तीनों कृषि बिल किसान हित में हैं,कांग्रेस चाहती है कि किसान समेत देश के हर नागरिक गुलाम रहें,उक्त बात भाजपा मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को कही,बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चे के कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर किसानों को होने वाले फायदे के लिए बिल की जानकारी देंगे,आमजन एवं किसानों को होने वाले फायदों से अवगत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी की यह नई रणनीति कारगर होगी,बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गणावा द्वारा सभी को पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को बेनकाब करने का संकल्प भी दिलाया,बैठक का संचालन मंडल महामंत्री कमल चावड़ा ने किया,और आभार मंडल महामंत्री देविसिंह देवदा ने किया,बैठक में रामसिंह पालरा,अनारसिंह कटारा,हरचंद भूरिया,केशव सोलंकी,केलास नकुम,शंकर खराड़ी,बालू,अनारसिंह डाबी,मुकेश सिंगाड,रोड़सिंह बापू,कचरू बा,काना मुणिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,बैठक के दौरान

देवसिंह देवदा को तलावड़ा, कमलेश गहलोत को कुकडिपाड़ा,नोगावा,अनारसिंह डाबी को परवाड़ा,कैलाश कटारा रन्नी,कमलसिंह चावड़ा को खवासा,कैलाश नकुम को नरसिंहपाड़ा,भामल,देवीसिंह मैडा को सेमलिया,नबू गरवाल को नाहरपुरा,भेरूगढ़,कचरू मैडा को मकोड़िया,कमलेश सिंगाड को नारेला,धुमड़िया,कान्हा मुणिया को देवगढ़,रोडसिंह चुण्डावत को सागवा,श्यामाबाई मैडा को चापानेर,पाटडी,रत्नाली और हरचंद भूरिया को मादलदा की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here