देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सिंचाई सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य गिरीश गौतम,कुंंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट

0
958

हटवा सोरैहान में हुआ विशाल नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह


देवतालाब– मध्य प्रदेश के अंदर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को विकास के मायने में सबसे आगे लाने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है हमारे क्षेत्र के किसान जितनी ज्यादा उपज पैदा करेंगे उतना ही उनके घरों में खुशहाली आएगी और हमारा देवतालाब क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा इसके लिए हमारे द्वारा एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है उक्त आशय के वक्तव्य देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक गिरीश गौतम ने गत 28 जनवरी को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हटवा सोरैहान हान में आयोजित नववर्ष एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से देते हुए कहा विधायक श्री गौतम ने कहा कि बाणसागर परियोजना के माध्यम से हमारा पूरा प्रयास है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के शतप्रतिशत गांवों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचे साथ ही विधायक गिरीश गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों किसानों मजदूरों और बेरोजगारों सहित समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है आवश्यकता इस बात की है कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता उन तमाम योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को दिलाने के लिए काम करें

कांग्रेस पर साधा निशाना 

विधायक गिरीश गौतम ने अपने वक्तव्य में किसान आंदोलन की आड़ में कांग्रेस प्रदेश में फूट डालने की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेश समापन की ओर है और इसलिए देश के अंदर किसानों के माध्यम से तो कभी जातिवाद की आड़ में राजनीति करके अपने को मजबूत समझती है परंतु हमारे देश की जागरूक जनता ने वंशवाद की बेल पर पनपने वाली कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है कार्यक्रम के दौरान आयोजक मंडल एवं संरक्षक हिंछलाल तिवारी द्वारा विधायक गिरीश गौतम सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया तो वही आयोजक मंडल के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गिरीश गौतम के कर कमलों से ग्राम पंचायत हथवा चौहान के सैकड़ों वरिष्ठ लोगों एवं समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान कराया गया इतना ही नहीं उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के संरक्षक लाल तिवारी के मार्गदर्शन में माननीय विधायक महोदय के कर कमलों से लगभग 200 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प मालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

एनडीएसके संघ ने सौंपा ज्ञापन

एनडीएसके संघ के संरक्षक हिंछलाल तिवारी के मार्गदर्शन में संघ के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन पत्र विधायक महोदय को सौंपा गया जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करने की शासन से मांग की गई साथ ही स्थानांतरण नीति का लाभ दिए जाने व संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाकर समान कार्य समान वेतन का लाभ दिए जाने सहित विभाग के कर्मचारियों का पद नाम परिवर्तित किए जाने की मांग की गई विधायक गिरीश गौतम ने कहा कि वक्त मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराएंगे एवं आवश्यक होने पर विधानसभा के पटल तक कर्मचारियों की बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे । उक्त विशाल कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामायण पांडे सुरेंद्र सिंह चंदेल देवतालाब एवं सीतापुर के वर्तमान मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ शिक्षाविद एवं कवि रामनरेश तिवारी”निष्ठुर”, भाजपा नेता मन्नू लाल गुप्ता, नीरज उरमालिया, वरिष्ठ पत्रकार एस.के. कुसमाकर, मुकेश सोंधिया डिघौल सरपंच दद्दन मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि रहे तो वहीं उक्त कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में दिलीप तिवारी, जय लाल तिवारी, रघुवंश पांडे, शेषमणि मिश्रा, जयंत्री तिवारी, अरुण द्विवेदी(पप्पू), शैलेंद्र दुबे, राजकुमार दुबे राजेश तिवारी, पंचम राम पांडे, रामेश्वर पाठक, हरिदर्शन पाठक, केसरी पांडे मुद्रिका प्रसाद तिवारी, गेंदल प्रसाद तिवारी, रामाश्रय तिवारी, सरस्वती पाठक, देवेंद्र द्विवेद्वी, पुष्पराज तिवारी, हरिवंश पांडे, जगन्नाथ वर्मा,रंगलाल साकेत,धर्मेंद्र पाठक, रामायण तिवारी, दीनानाथ दुबे, श्रीमती गायत्री पटेल,श्रीमती विमला दुबे (उपसरपंच), हरिवंश प्रसाद,ओम प्रकाश,राम सजीवन शुक्ला आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा कार्यक्रम में हजारों की तादात में स्थानीय जन उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का निर्देशन व संचालन एनडीएसके संघ रीवा के संरक्षक हिंछलाल तिवारी ने किया। ।।         

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here