आप की परिषद आप के द्वार
आज वार्ड क्रमांक 15 में पहुचें परिषद के आला अधिकारी।
थांदला मनीष वाघेला
वार्ड क्रमांक 15 में वार्ड वासियो ने किया स्वागत।अध्यक्ष बंटी डामोर एक्शन मुड़ में
मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर आज वार्ड क्रमांक 15 में परिषद का अमला देख हर व्यक्ति हैरत में था वजह अध्यक्ष महोदय का एक्शन मुड़ में होना वार्ड का हर बासिन्दा आज अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा था कि स्थानीय सरकार मेरे द्वार पर है।मात्र 07 घंटे में वार्ड की हर समस्या का समाधान कर सफाई, नाली, पानी की समस्याओं से वार्ड वासी को निजात दिला दी।आज पहली बार इसे संयोग कहे या कार्य का जुनून अध्यक्ष व मुख्य नगर परिषद अधिकारी अशोक चौहान दोनों ने ही समान रूप से वार्ड का भ्रमण किया टॉवर के पास में बनी कच्ची दीवार को सी एमओ महोदय ने तुडवाकर सफाई कराई यहाँ जरूर आक्रामक नज़र आये कुछ वार्ड वासी को हिदायत दी कि दो दिवस में अपने कच्चे अतिक्रमण हटा लें अतिक्रमण किसी भी हाल में बरदास्त नही किया जावेगा।अध्यक्ष महोदय ने वार्ड वासी से अनुरोध किया कि सभी आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा ले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा है कि हर आयुष्मान कॉर्ड धारी का पांच लाख तक का मुप्त में ईलाज हो, हर गरीब की खाद्यान मिले प्रदेश का अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी खुशहाल ज़िन्दगी व्यतीत करें।आप की परिषद आप के द्वार कार्यक़म के अंतर्गत वार्ड में 04 जगह नाली निर्माण, कांक्रीट रोड, नल कनेक्शन आदि कार्यो को 07 दिवस में पूर्ण करने की अध्यक्ष महोदय ने अधिनस्त कर्मचारी को आदेशित किया।आप की परिषद आप के द्वार कार्यक़म मेंवार्ड पार्षद पीटर बबेरियाउपयंत्री पप्पू बारिया, यशदीप अरोराविजय गिरीस्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर, टीटीया देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश वैरागी,शब्बीर बोहरालाइनमेन रमेश डामर, गोपाल चुडादिया, प्रताप, दिलीप, मेहबूब, रादु, दीपक, पुरुषोत्तम, कालू निनामा सहित वार्ड वासी सम्मिलित थे।