0
479

विश्वकर्मा जयंती  हर्ष उल्लास के साथ मनाई

 

मनीष वाघेला

थांदला में विश्व  शिल्पी ब्रह्मा स्वरूप भगवान विश्वकर्मा जयंती गुरूवार को मनाई गई। स्थानीय बावड़ी मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-पाठ के साथ पंचाल समाजजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा बावड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई बावड़ी मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बग्गी में बैठने का लाभ नरेश पंचाल परिवार ने लिया। साथ ही भगवान की महाआरती संदीप पंचाल ने सपरिवार उतारी। कार्यक्रम में युवाओं सहित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में समाजजन भजनों पर थिरकते नज़र आए, तो वहीं युवाओं ने ट्रेफिक और स्वच्छता की व्यवस्था भी संभाली। शोभायात्रा का प्रत्येक घर पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन भी किया गया।

पूरे कार्यक्रम में पंचाल समाज के कालुराम पंचाल, जगदीश पंचाल, जयंती भाई पंचाल, संतोष पंचाल सहित वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तो वहीं युवाओम द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सभी ने सराहा। पूरे कार्यक्रम में पंचाल समाज के साथ- साथ राजस्थान व गुजरात के करीगरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे क्रार्यक्रम में मयूर पंचाल, संदीप पंचाल, राहुल पंचाल, अल्केश पंचाल, मुकेश पंचाल, दुर्गेश पंचाल, संजय पंचाल, दिलीप पंचाल, श्री राम पड़ियार, सचिन पंचाल प्रभु जी ,अशोक ,युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद समाज की बैठक में कई विकासशील सोच वाले प्रस्तावों को पारित किया गया। साथ ही कोरोना काल में श्री रतिलाल पंचाल व राकेश पंचाल के असामयिक निधन को लेकर समाजजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here